bigg boss 16: इस हफ्ते बिग बॉस के घर से होगा बड़ा एविक्शन, निमृत होंगी घर से बेघर
बिग बॉस के घर से एक प्रोमों सामने आया है जिसमें जनता द्वारा बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट चुने जाएंगे। जिसमें निमृत को जनता से कम वोट मिलने के कारण बिग बॉस से उनका सफर इस हफ्ते समाप्त हो जाएगा।
बिग बॉस के घर से एक प्रोमों सामने आया है जिसमें जनता द्वारा बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट चूने जाएंगे। जिसमें निमृत को जनता से कम वोट मिलने के कारण बिग बॉस से उनका सफर इस हफ्ते समाप्त हो जाएगा। 'बिग बॉस 16' को अब कुछ ही दिनों में फाईनलिस्ट मिलने वाले हैं फिनाले अब बहुत नजदिक है। ऐसे में कंटेस्टेंट की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है।
सोमवार के एपिसोड में आप देख पाएंगे की पहली बार जनता बिग बॉस हाउस के अंदर आएगें और वो अपना बहुमत देकर टॉप 5 का चुनाव करेंगे। लेकिन उससे पहले कंटेस्टेंट को जनता को खुश करना होगा। कंटेस्टेंट अपने डांस और कुछ शब्द बोलकर उन्हें खुश कर सकते हैं। बिग बॉस का यह हफ्ता काफी रोमाचंक होने वाल हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही मडली के सदस्य से सुम्बुल तौकीर खान का एविक्शन हुआ था जिसके बाद बिग बॉस हाउस में केवल छह सदस्य रह गए हैं।
बिग बॉस के घर से खबर आ रहीं है कि जल्द ही इन 6 सदस्यों में से एक सदस्य यानी निमृत कौर को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यह एविक्शन निमृत के फैंस के लिए शौकिंग हो सकता हैं। हालंकि यह बिगबॉस के द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर निमृत कौर के घर से बेघर होने की घबरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं।
आपको बता दें कि यह एपिसोड 6 फरवरी यानी सोमवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा। जिसमें बिग बॉस के 5 फाईनलिस्ट शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम का नाम सुर्खियों में हैं निमृत के फैंस एविक्शन से काफी दुखी हैं। अभिनेत्री शो की शुरुआत से ही बिग बॉस की चहेंती बन गई थी और ट्रॉफी के लिए एक मजबूत कंटेस्टेंट भी मानी जा रही थीं। शो में उन्हें कई बार अर्चना गौतम और प्रियंका चहर चौधरी से लड़ते हुए भी देखा गया है जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आया।'बिग बॉस 16' का फिनाले इसी हफ्ते होने वाला है।