Naagin 6 में नए ट्विस्ट के साथ एंट्री मारेंगे ये कलाकार

डेली सोप क्वीन एकता कपूर और टीवी की दमदार एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का शो 'नागिन 6' (Naagin 6) हर सप्ताह खूब धमाल मचाता है।

डेली सोप क्वीन एकता कपूर और टीवी की दमदार एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का शो 'नागिन 6' (Naagin 6) हर सप्ताह खूब धमाल मचाता है। शो में हर हफ्ते नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं, जिसने शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने में भी खूब मदद की है। खास बात तो यह है कि 'नागिन 6' को टीआरपी में नंबर वन पर लाने के लिए एकता कपूर ने फिर से दांव खेला है। उन्होंने एक बार फिर से शो में नए कलाकारों की एंट्री करवाने का फैसला किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर, जो जल्द ही 'नागिन 6' में कदम रखकर प्रथा और ऋषभ की जिंदगी में नया मोड़ लाएंगे।

विशाल सोलंकी (Vishal Solanki)

'परिणीति' और 'कुमकुम भाग्य' एक्टर विशाल सोलंकी भी जल्द ही 'नागिन 6' में कदम रखेंगे। वह प्रथा का दायां हाथ बनकर शो में एंट्री मारेंगे और ऋषभ व महक से बदला लेने में प्रथा की मदद करेंगे।

सुधा चंद्रन (Sudha Chandran)

तेजस्वी प्रकाश के 'नागिन 6' में एक बार फिर से खूंखार विलेन यानी सुधा चंद्रन की एंट्री होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नागिन 6' में सुधा चंद्रन के कदम रखते ही न केवल प्रथा बल्कि महक की जिंदगी में भी बड़ा बदलाव आएगा। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस का इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है।

अरमान और अमान अजीज (Armaan And Amaan Aziz)

‘नागिन 6' में जल्द ही ऋषभ का बचपन दिखाया जाएगा और उसके बचपन के किरदार को निभाने के लिए एकता कपूर ने कलाकारों को भी चुन लिया है। दरअसल, 'नागिन 6' में जल्द ही अरमान और अमान अजीज की एंट्री होगी, जो ऋषभ और शक्ति के बचपन के किरदार अदा करेंगे।

नंदिनी तिवारी (Nandini Tiwary)

'नागिन 6' में एक और हसीना की एंट्री होने वाली है, जो कि कोई और नहीं बल्कि 'बालवीर रिटर्न्स' की नंदिनी तिवारी हैं। नंदिनी तिवारी ने अपने किरदार को लेकर इंटरव्यू भी दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका किरदार शो में प्रथा द्वारा बदला लेने में मदद करेगा। नंदिनी तिवारी का कहना है कि उनका रोल 'नागिन 6' में बड़ा मोड़ लेकर आएगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

calender
25 June 2022, 12:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो