#Boycott होने के बाद भी हिट हुई ये बॉलीवुड फिल्में

हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का सोशल मीडिया पर काफी बाहिष्कार हुआ। फिल्म की रिलीज से पहले ट्विटर पर काफी दिन #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड करता रहा।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का सोशल मीडिया पर काफी बाहिष्कार हुआ। फिल्म की रिलीज से पहले ट्विटर पर काफी दिन #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड करता रहा। बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए हमने ऐसा देखा है कि रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर उनका बाहिष्कार हुआ लेकिन फिर भी फिल्म हिट हुई। इस लिस्ट में अब 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म भी जुड़ने वाली है।

फिल्म को कई कारणों के चलते बाहिष्कार का सामना करना पड़ा है। कुछ ने आमिर को हिंदू विरोधी बताया तो कुछ ने आरोप लगाया की आमिर ने सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। कई को लगता है कि फिल्म में भारतीय सेना का अपमान किया गया है।

यह पहली बार नहीं है कि आमिर की फिल्म का बाहिष्कार हुआ हो। इससे पहले आमिर की फिल्म 'पीके' का भी जमकर विरोध हुआ था। साल 2014 में आई फिल्म 'पीके' को नेटिज़न्स का गुस्सा झेलना पड़ा था। इस फिल्म के पोस्ट के साथ ही इस पर विवाद छिड़ गया था। फिल्म के पोस्टर में आमिर को अपने पेट के पास एक रेडियो टेप पकड़े हुए दिखाया गया था जिसके बाद इस पर नैतिक पुलिस भड़क गई और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कुछ लोगों ने माना कि यह फिल्म हिंदू देवताओं का अपमान करती है। हालांकि फिल्म काफी हिट रही थी।

इसके अलावा हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ट्विटर पर फिल्म और आलिया को बॉयकॉट किया गया। ट्रोलर्स का मानना है कि यह फिल्म पुरुषों के खिलाफ हिंसा को दर्शाती है। हालांकि फिल्म अच्छी चली है।

साल 2015 में आई फिल्म 'दंगल' वैसे तो काफी हिट रही थी। लेकिन इस फिल्म को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसका कारण था आमिर और उनकी पत्नी का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में वह सुरक्षित महसूस नहीं करते। जिसके बाद आमिर का पुतला तक फूंका गया था। कुछ लोगों ने तो आमिर की पत्नी को देशद्रोही तक कह डाला था।

calender
12 August 2022, 04:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो