Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर इन बॉलीवुड ने दी शहीदों को श्रद्धाजंलि
कारगिल विजय दिवस के 23 साल पूरे होने के अवसर पर बॉलीवुड के तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों ने शहीद वीर जवानों को सोशल मीडिया के जरिये भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
आज देश भर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। आज के दिन साल 1999 में कारगिल युद्ध में देश के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध का कोड नाम ऑपरेशन विजय था। यह युद्ध लगभग 60 दिनों से ज्यादा चला था और 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। कारगिल विजय दिवस के 23 साल पूरे होने के अवसर पर बॉलीवुड के तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों ने शहीद वीर जवानों को सोशल मीडिया के जरिये भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
किसी गजरे की ख़ुशबू को महकता छोड़ आया हूँ मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना है ऐ भारत माँ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 26, 2022
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ..
भारत के वीर सपूतों को नमन एवं भावपूर्ण श्रधांजलि! जय हिंद! जय भारत। 🙏❤️🇮🇳🇮🇳 #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/0MZDeW62b7
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा-'किसी गजरे की ख़ुशबू को महकता छोड़ आया हूँ मेरी नन्हीं सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ... मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना है ऐ भारत माँ...मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ... भारत के वीर सपूतों को नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धाजंलि! जय हिंद! जय भारत।' इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला और दिल वाला इमोजी बनाते हुए हैशटैग कारगिल दिवस लिखा है।
भारत के वीरों को नमन है 🙏🏻 Today we are safe because of them. We can never bow down enough in gratitude. #KargilVijayDiwas
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 26, 2022
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-'भारत के वीरो को नमन!'
कारगिल विजय दिवस पर भारत के शहीद वीरों को मेरा सलाम।
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 26, 2022
जय हिंद 🇮🇳 https://t.co/azkKm9IunR
अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा-' कारगिल विजय दिवस पर भारत के शहीद वीरों को मेरा सलाम।जय हिंद!'
फरहान अख्तर ने लिखा-'हमारे कारगिल नायकों और शहीदों की यादें,उनका साहस, निस्वार्थ भाव और बलिदान हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहे। जय हिंद'
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मातृभूमि के अमर शहीदों को शत-शत नमन।
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) July 26, 2022
जय हिंद|#KargilVijayDiwas pic.twitter.com/DgozfNbDn8
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है -'कारगिल विजय दिवस 1999 !'
इन सब के अलावा मनोरंजन जगत की अन्य कई हस्तियां भी इस खास दिन पर सोशल मीडिया के जरिये देश के वीर जवानों को याद कर रही हैं।