Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर इन बॉलीवुड ने दी शहीदों को श्रद्धाजंलि

कारगिल विजय दिवस के 23 साल पूरे होने के अवसर पर बॉलीवुड के तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों ने शहीद वीर जवानों को सोशल मीडिया के जरिये भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आज देश भर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। आज के दिन साल 1999 में कारगिल युद्ध में देश के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध का कोड नाम ऑपरेशन विजय था। यह युद्ध लगभग 60 दिनों से ज्यादा चला था और 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। कारगिल विजय दिवस के 23 साल पूरे होने के अवसर पर बॉलीवुड के तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों ने शहीद वीर जवानों को सोशल मीडिया के जरिये भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। 

 

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा-'किसी गजरे की ख़ुशबू को महकता छोड़ आया हूँ मेरी नन्हीं सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ... मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना है ऐ भारत माँ...मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ... भारत के वीर सपूतों को नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धाजंलि! जय हिंद! जय भारत।' इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला और दिल वाला इमोजी बनाते हुए हैशटैग कारगिल दिवस लिखा है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-'भारत के वीरो को नमन!'

 

अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा-' कारगिल विजय दिवस पर भारत के शहीद वीरों को मेरा सलाम।जय हिंद!'

 

फरहान अख्तर ने लिखा-'हमारे कारगिल नायकों और शहीदों की यादें,उनका साहस, निस्वार्थ भाव और बलिदान हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहे। जय हिंद'

 

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है -'कारगिल विजय दिवस 1999 !'

इन सब के अलावा मनोरंजन जगत की अन्य कई हस्तियां भी इस खास दिन पर सोशल मीडिया के जरिये देश के वीर जवानों को याद कर रही हैं।

calender
26 July 2022, 01:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो