KBC 14 Crorepati: इस महिला ने जीते पूरे एक करोड़, बिग बी ने की कविता की तारीफ, WATCH VIDEO

कविता चावला इस शो में हिस्सा लेने चाहती थी इस शो में भाग लेने के लिए 21 साल, 10 महीने के बाद उन्हें मौका मिला बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का। कविता चावला ने एक करोड़ रुपए अपने नाम कर लिए हैं।

KBC 14 Crorepati: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहने वाली 45 वर्षीय कविता चावला ने यह साबित कर दिया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। साल 2000 में जब कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी। तभी से कविता चावला इस शो में हिस्सा लेने चाहती थी इस शो में भाग लेने के लिए 21 साल, 10 महीने के बाद उन्हें मौका मिला बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का। कविता चावला ने एक करोड़ रुपए अपने नाम कर लिए हैं।

एक करोड़ रुपए जितने के बाद कविता ने कहीं ये बात- 

कविता चावला कहती हैं, 'एक गृहिणी होने और परिवार की जिम्मेदारियां उठाने के नाते मेरा कौन बनेगा करोड़पति में आने और करोड़पति बनने का एक छोटा सा सपना था। यह सपना मेरे लिए उस समय हकीकत में बदल गया, जब  बच्चन साहब ने जोरदार आवाज में घोषणा की कि मैंने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। यह एक ऐसा पल था, जो मेरे रोंगटे खड़े कर देने के लिए बहुत था। मैंने अपने आप में धैर्य रखा लेकिन खुद को शांत करना मुश्किल था। मेरी जिंदगी की एक बड़ी महत्वाकांक्षा पूरी हो चुकी थी और मैं आखिरकार इतिहास का हिस्सा बन गई।'

बिग बी ने की कविता की तारीफ-

कविता ने बिग बी के साथ मिलकर उस एपिसोड को शानदार तरीके से शूट किया था। अब यह एपिसोड आने वाले सोमवार या मंगलवार को सोनी टीवी पर ऑन एयर होने वाला है। बता दें कि पिछले कौन बनेगा करोड़पति के सीजन पर भी महिलाओं का ही बोलबाला था। पिछले सीजन में कई महिलाएं करोड़पति बनी हैं। अमिताभ बच्चन ने भी इस बात की खुशी शेयर की है। इस शो में शामिल होने वाले सभी कंटेस्टेंट इतनी बड़ी रकम नहीं जीत पाते हैं।

 

 

calender
17 September 2022, 11:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो