Tiger Shroff Birthday Special: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ का आज 33वां जन्मदिन हैं। आइए उनके जन्म दिन के खास मौके पर उनके जिदंगी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें जानते है।
Tiger Shroff Birthday Special: बॉलीवुड के एक्शन हिरों के रूप में जाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहें हैं। टाइगर ने बहुत ही कम समय में ही लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहें।
दरअसल बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जैकी श्रॉफ अपने बेटे को शरारती अंदाज में देख उसे टाइगर बुलाने लगे, जिसके बाद घर के सभी सदस्या उन्हें टाइगर ही पुकारने लगे इस वजह से टाइगर नाम पड़ गया आपको बता दें की टाइगर का असली नाम हेंमत श्रॉफ है।
फिल्मी परिवार में जन्मे टाइगर श्रॉफ के जिदंगी में कुछ समय ऐसे भी आया था जब उन्हे ट्रास्जेंडर के वजह से काफी ट्रोल किया जाता था। एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड सिनेमा में एक्शन एक्टर के रूप में जाने वाले हिरों टाइगर श्रॉफ को फेमिनिन लुक की वजह से काफी ट्रोल किया गया था। यहां तक की एक डायरेक्टर ने भी उनका मजाक उड़ा दिया था। इतना ही नही फेमिनिन लुक के वजह से टाइगर को मोस्ट ब्यूटीफुल वूमन तक कह दिया गया था। हालंकि इस विवाद को देखते हुए डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने टाइगर श्रॉफ से माफी मांगी थी।
बॉलीवुड के मशहूर टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में आई साजिद नाडियावाला की फिल्म हीरोपंती से अपनी करियर की शुरूआत किए थे। टाइगर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी। इसके बाद टाइगर श्रॉफ श्रद्धा कपूर के साथ बागी फिल्म में भी नजर आए। और यह फिल्म भी थिएटर में बॉक्स ऑफिस पर खूब हिट रही थी। टाइगर ने अब तक ए फ्लाइंग जट्ट, बागी 3, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और वॉर जैसे मजेदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते है। टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म हिरोपंती का डायलॉग, छोटी बच्ची हो क्या, सोशल मीडिया पर अब भी बहुत वायरल होते है।
बॉलीवुड में अपने डांस और मुव से इंप्रेस करने वाले टाइगर श्रॉफ को कभी भी एक्टिंग करने का शौक नहीं था। वह कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। आपको बता दें की टाइगर को बचपन से ही मार्शल आर्ट में दिलचस्पी रही हा और वह चाहते थे कि एक सफल ट्रेड मार्शल आर्टिस्ट बने।
आपको बता दें कि टाइगर मार्शल आर्ट में भी ट्रेंड हैं। वह जिम्नास्टिक और डांस में प्रोफेशनली ट्रेंड हैं। इतना ही नहीं वह अपने फिल्मों में रियल स्टंट करते नजर आते है। जो आपने उनकी पहली फिल्म हिरोपंती में देखी होगी। First Updated : Thursday, 02 March 2023