Heropanti 2 की रिलीज से पहले दरगाह पहुंचे टाइगर-तारा, चढ़ाई चादर

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर काफी चर्चा में है। टाइगर और तारा फिल्म का प्रमोशन पूरे जोर शोर से कर रहे हैं।

calender

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर काफी चर्चा में है। टाइगर और तारा फिल्म का प्रमोशन पूरे जोर शोर से कर रहे हैं।

इसी कड़ी में टाइगर श्रॉफ और और तारा सुतारिया अल्लाह के दरबार पहुंचे है। फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगने मुंबई के माहिम दरगाह पर जाकर माथा टेका और चादर भी चढ़ाई।

फिल्म रिलीज होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं ऐसे में दोनो को सफलता पाने की उम्मीद है।

दोनों को अपने सिर पर फूलों की चादर लेकर जाते हुए देखा गया। माहिम दरगाह में दुआ मांगने के बाद तारा और टाइगर बाबुलनाथ मंदिर भी गए।

उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की। दरगाह और मंदिर दोनों के ही फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

 

आप को बता दें तारा और टाइगर हीरोपंती 2 में साथ नजर आएंगे, इससे पहले दोनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में स्क्रीन साझा कर चुके हैं।

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बाद तारा सुतारिया, 'मरजावां', 'तड़प' में नजर आ चुकी हैं। अब 'हीरोपंती 2' के अलावा वे 'एक विलन रिटर्न' में दिखाई देंगी। First Updated : Thursday, 28 April 2022