एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म "शहज़ादा " का ट्रेलर हुआ रिलीज़, कार्तिक ने जीता सबका दिल

फिल्म इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं। पिछले साल उन्होंने भूल भुलैया -2 जैसी बेहतरीन फिल्म की जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस साल कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म "शहज़ादा " रिलीज़ होने जा रही है।

फिल्म इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं। पिछले साल उन्होंने भूल भुलैया -2 जैसी बेहतरीन फिल्म की जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस साल कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म "शहज़ादा " रिलीज़ होने जा रही है। जिसका हाल ही में कुछ दिन पहले टीजर रिलीज़ हुआ था। जिसमें कार्तिक आर्यन का दुमदार लुक देखने को मिला था। जिसके बाद से ही फैंस को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार था। अब जाकर फैंस का इंतज़ार ख़त्म हुआ है क्योंकि आज कार्तिक आर्यन की फिल्म का बेहतरीन ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।

फिल्म में अभिनेता एक्शन के साथ - साथ कॉमेडी करते नज़र आएंगे। जो ट्रेलर में भी देखा जा सकता है। वहीँ कार्तिक के साथ कृति सेनन लीड रोल में नज़र आएंगी। यह फिल्म वैकुण्ठपुरामूलो का रीमेक है जिसमे अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े लीड रोल में थे।

ट्रेलर में सबसे पहले कार्तिक के जबरदस्त एक्शन से होती है। जिसमें वह कहते नज़र आते हैं- जब बात फैमिली पर आजाये तो डिस्कशन नहीं किया करते सीधा एक्शन करते हैं। इसके बाद एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ उनका रोमांस दिखाया जाता है। इस फिल्म में परेश रावल कृति के पिता का किरदार निभाते नज़र आएंगे।

वहीँ ट्रेलर में एक आलिशान बंगले को दिखाया जाता है। जिसमें कार्तिक अपने पिता से यह पूछते नज़र आते है - बाबा में बचपन से यह देख रहा हूँ , आप मुझे अन्दर नहीं जानें देते हैं। जिसपर उनके पिता जवाब में कहते हैं, यह स्वर्ग है , यहाँ तक पहुंचने के लिए तुमको पुण्य करने होंगे। फिल्म में कार्तिक आर्यन को एक गरीबी में पल रहें इंसान का किरदार निभा रहें हैं। जिसमें उन्हें अचानक यह पता चलता है की परेश रावल जिनको वह बचपन से पिता समझ रहा था वह उनके पिता नहीं हैं। बल्कि उस बड़ी हवेली का शहज़ादा है।

calender
12 January 2023, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो