CAT Trailer Out: सीरीज ‘कैट’ का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की एक्शन पैक्ड क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘कैट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

CAT Trailer Out: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की नेटफ्लिक्स सीरीज कैट का क्राइम और थ्रिलर से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में रणदीप हुड्डा पुलिस मुखबिर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। कैट में अभिनेता पंजाब में ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश करते दिखेंगे। फिल्म निर्माता बलविंदर सिंह जंजुआ की कैट एक भाई के प्यार और जासूसी की कहानी पेश करती है। सीरीज में गुरनाम सिंह की कहानी को दिखाया जाएगा, जो जीवन में आगे बढ़ने के बावजूद फिर से पुलिस का मुखबिर बनने के लिए मजबूर हो जाता है।

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा, ''गुरनाम सिंह उग्र लेकिन शांत है, वह मजबूत लेकिन नाजुक है और जब आप इस किरदार से परिचित होंगे, तो आप उनकी अगली चाल का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे। मैं कैट को लेकर पूरी तरह से उत्साहित हूं और बल्ली (बलविंदर सिंह जांजुआ) ने हर सीन में प्रामाणिकता और वास्तविकता लाई है।''

बता दें कि यह सीरीज 9 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी में रिलीज होगी।

calender
18 November 2022, 06:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो