Tunisha Sharma Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने किया सुसाइड, शूटिंग के दौरान लगाई फांसी
सोनी सब टीवी के सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' की लीड अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने शनिवार (24 दिसंबर) को आत्महत्या कर ली।
Tunisha Sharma Died By Suicide: सोनी सब टीवी के सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' की लीड अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने शनिवार (24 दिसंबर) को आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, टी ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया। पाया गया कि तुनिषा ने फांसी लगा ली है। मामले की जानकारी मिलते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक्ट्रेस ने 20 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा-
बता दें कि तुनिशा की उम्र महज 20 साल थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी और 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' सीरियल से डेब्यू किया था। तुनिशा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है।
चंडीगढ़ में 4 फरवरी 2002 को पैदा हुईं Tunisha Sharma ने अपने करियर की शुरुआत ऐतिहासिक सीरियल 'भारत के वीर पुत्र- महाराणा प्रताप' से की थी। इसके अलावा वो चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराज रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभानअल्लाह जैसे सीरियल्स का भी हिस्सा रहीं।