कैमरे के सामने उर्फी जावेद ने किंग खान को किया प्रपोज

जब उर्फी से पूछा गया कि शाहरुख के बारे में आप क्या कहेंगी? तो उन्होंने जवाब दिया शाहरुख मैं आपसे प्यार करती हूं। प्लीज मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है। रिलीज के पहले ही दिन पठान ने बंपर कमाई की। थिएटर के बाहर फैंस की लंबी लाइन लगी हुई थी। सिनेमाघरों को शो हाउस फुल चल रहे हैं। पठान हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। पठान फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है।

वहीं शाहरुख खान के एक्शन रोल के तो सब दीवाने हो गए हैं। देश से लेकर विदेश तक लोग शाहरुख की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में बनीं रहने वाली उर्फी जावेद ने भी शाहरुख खान की तारीफ की है।

मैं शाहरुख खान से शादी करना चाहती हूं- उर्फी

हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई के रेस्टोरेंट में स्पॉ किया गया। उर्फी असकर ही मीडिया से बात करती दिखाई देती है। पैपराजी ने अपने कैमरे में स्पॉट किया। इस दौरान पठान फिल्म को लेकर उनसे सवाल पूछा गया कि, बॉयकट गैंग को आप क्या कहना चाहती हैं? उर्फी ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बॉयकट गैंग मुझे बैन कर दो, लेकिन किंग खान की पठान देख लो। इसके बाद उर्फी ने कुछ ऐसा कहा जिसके चर्चे चारों ओर होने लगे। आपको बता दें कि जब उर्फी से पूछा गया कि शाहरुख के बारे में आप क्या कहेंगी? तो उन्होंने जवाब दिया शाहरुख मैं आपसे प्यार करती हूं। प्लीज मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो।

तीसरे दिन भी छाया पठान का जलवा

पठान फिल्म पहले ही दिन बड़े पर्दे पर अच्छी कमाई की। पहले दिन इसने 54 करोड़ का बिजनेस किया। दुनियाभर में 106 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन तक 300 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

calender
28 January 2023, 03:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो