ऋषभ पंत से बोलीं उर्वशी रौतेला- 'आई लव यू'! पहली बार एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं कुछ समय पहले एक्ट्रेस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था जिसमें वह बार-बार किसी से 'आई लव यू' कहने के लिए कह रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं कुछ समय पहले एक्ट्रेस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था जिसमें वह बार-बार किसी से 'आई लव यू' कहने के लिए कह रही हैं। अब उर्वशी ने इस वीडियो की सच्चाई सभी को बता दी है। आपको बता दें कि इस प्यार भरे वीडियो को एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था, जिसमें वह कह रही हैं- 'एक बार आई लव यू प्लीज कहो'। उर्वशी का यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया।

उर्वशी ने वीडियो पर सफाई दी

अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'माई आई लव यू वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। यह न तो किसी वीडियो कॉल का हिस्सा है और न ही किसी खास व्यक्ति के लिए।

 

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला का आई लव यू वीडियो सामने आते ही लोग इसे क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़ने लगे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि एक्ट्रेस का यह वीडियो ऋषभ का है। खैर, लंबे समय से चर्चा है कि उर्वशी और ऋषभ पंत एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, अपनी नई पोस्ट के जरिए उर्वशी रौतेला ने साफ किया है कि वीडियो सिर्फ एक डायलॉग पर था। इसके अलावा एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी वहां टीम इंडिया को चीयर करने आई हैं।

calender
19 October 2022, 03:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो