वरुण और कृति की फिल्म 'भेड़िया' हुई रिलीज, जानिए क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल स्टारर की फिल्म 'भेड़िया' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी के साथ ही इस फिल्म को लेकर लोगों की अलग- अलग प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर भी आना शुरु हो गयी है।

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल स्टारर की फिल्म 'भेड़िया' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी के साथ ही इस फिल्म को लेकर लोगों की अलग- अलग प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर भी आना शुरु हो गयी है।

बता दें की हॉरर- कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' आज रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म को अमर कौशिक द्वारा डायरेक्ट किया गया है। जिन्होंनें स्त्री जैसी सुपरहिट बनाई है, इसके अलावा भूल- भुलैया, रुही, लक्ष्मी और भूत पुलिस जैसी फिल्म भी दे चुके हैं। देखना अब यह है की वरुण और कृति की फिल्म 'भेड़िया' दृशकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरेगी।

वहीं twitter पर लोगों की प्रतिक्रिया ऐसी है की कुछ लोग फिल्म को फ्लॉप बता रहें हैं तो कुछ लोग इसको 'बदलापुर' के बाद की दमदार मूवी बता रहें हैं। इस फिल्म का इंतज़ार दृशकों को काफी समय से था, अब देखना यह है की बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करेगी ।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

कहानी में भास्कर( वरुण धवन) जो दिल्ली का रहने वाला हैं, वह जीवन की हर सुख- सुविधा पाने की इच्छा रखता है। वह काम करता है बग्गा (सौरभ शुक्ला ) के पास । फिल्म में भास्कर ,बग्गा के आदेश पर अपने कजिन जनार्दन( अभिषेक बनर्जी ) को लेकर आदिवासियों की जमीन पर जंगल के पेड़ों को काटकर सड़क बनाने के लिए अरुणांचल प्रदेश में जाते हैं।

वहां उनको जोमिन (पॉलिन कबाक) ,पांडा ( दीपक डोबरियाल) मिलते हैं, जो भास्कर को सड़क बनवाने, आदिवासियों के साथ मीटिंग करवाने से लेकर जगहों को दिखाने जैसी मदद करता है। वहीं जंगल में भास्कर को एक भेड़िया काट लेता है और फिर उसका इलाज कराती हैं अनिल मित्तल( कृति सेनन) जो जानवरों की डॉक्टर हैं।

फिर आता है कहानी में एक दिलचस्प मोड़ जिसका आनंद आप सिनेमाघरों में जाकर फिल्म को देख  कर ले सकते हैं। यह जानने के लिए की  क्या भास्कर अपने projet को पूरा कर पाता है या नहीं।

calender
25 November 2022, 05:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो