South Vs Bollywood पर बोले वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म आने वाली शुक्रवार यानी 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बीते काफी दिनों से बॉलीवुड वर्सेस साउथ को लेकर बहस चल रही है।

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म आने वाली शुक्रवार यानी 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बीते काफी दिनों से बॉलीवुड वर्सेस साउथ को लेकर बहस चल रही है।

दरअसल, एक तरह जहां साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप साबित हो रही हैं। इसी बीच वरुण धवन ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। वरुण धवन ने कहा, 'साउथ इंडस्ट्री में भी 7-8 फिल्में फ्लॉप हुई हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पिछले 2 साल में कुछ ही फिल्में रिलीज हुई हैं।

मुझे लगता है कि एक अच्छी फिल्म आएगी। इंडस्ट्री में बहुत सारी अच्छी फिल्में आना बाकी है। हर फिल्म हिट नहीं हो सकती है। दर्शक खराब फिल्म नहीं देखेंगे, चाहें वह इंग्लिश हो, हिंदी हो या फिर साउथ फिल्म हो। कहानी अच्छी नहीं होगी तो वे नहीं देखेंगे।' वरुण धवन ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि सिनेमा अभी अच्छा चल रहा है।

दर्शक को वो सिनेमा देखने का अधिकार है जो वे देखना चाहते हैं। हॉलीवुड फिल्में इतने सालों से काम कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं और इसलिए वे इसे देख रहे हैं। मुझे खुद फिल्म केजीएफ 2 देखने में बहुत मजा आया। ये अभी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।'

calender
18 June 2022, 05:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो