बॉक्स ऑफिस पर 'जुग जुग जी' रही वरुण धवन की फिल्म

वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है।

वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। फिल्म ने पहले दिन चाहे जबरदस्त ओपनिंग ना की हो, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई शानदार रही।

फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 15.10 करोड़ कमाए। रविवार को जुग जुग जियो की कमाई में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिली है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जुग जुग जियो के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को शेयर किया। उनके मुताबिक, पहले वीकेंड में फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है।

दूसरे और तीसरे दिन कमाई बढ़ी है। मल्टीप्लेक्स से फिल्म अच्छा रेवेन्यू कमा रही है। मास सर्किट्स में फिल्म को तीसरे दिन बूस्ट मिला है।

मूवी को चौथे दिन यानी पहले सोमवार को भी ऐसा कलेक्शन बरकरार रखने की जरूरत है।

पहले दिन 9.28 करोड़ के साथ खाता खोलने के बाद वरुण धवन की मूवी ने शनिवार को 12.55 करोड़ और रविवार को 15.10 करोड़ का कलेक्शन कर तीन दिन में 36.93 करोड़ का बिजनेस किया है।

इसी के साथ जुग जुग जियो 2022 की ओपनिंग वीकेंड में हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली चौथी मूवी बन गई है।

calender
27 June 2022, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो