कैटरीना कैफ को खुश करने फोटोग्राफर बने विक्की कौशल, प्यार देखकर लोग बोले- परफेक्ट कपल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। फैंस भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. सोशल मीडिया विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विक्की पत्नी कैटरीना के लिए फोटोग्राफर के रूप में नजर आ रहे हैं। दरअसल, विक्की और कटरीना बीती रात रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। इस दौरान एक नन्हा फैन कैटरीना के साथ तस्वीरें लेने लगा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। फैंस भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. सोशल मीडिया विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विक्की पत्नी कैटरीना के लिए फोटोग्राफर के रूप में नजर आ रहे हैं। दरअसल, विक्की और कटरीना बीती रात रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। इस दौरान एक नन्हा फैन कैटरीना के साथ तस्वीरें लेने लगा।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैटरीना और विक्की मशहूर फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की दिवाली बेश में पहुंचे थे. जहां विक्की एथनिक लुक में कमाल के लग रहे थे, वहीं कैटरीना कैफ रेड प्रिंटेड शरारा ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं। वहीं कैटरीना को वहां मौजूद एक नन्ही फैन एक्ट्रेस के साथ फोटो खिंचवाने की चाहत देखकर विक्की कौशल दोनों के फोटोग्राफर बन गए. विक्की ने उस छोटी बच्ची के साथ कैटरीना की कई तस्वीरें क्लिक कीं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. आप भी देखें यह प्यारा वीडियो।

यूजर्स ने बताया कैटरीना-विक्की को परफेक्ट कपल

 

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का ये वीडियो खूब तेजी से वायरल है. वीडियो पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.यूजर्स ने कहा- कैटरीना-विक्की को परफेक्ट कपल. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'परफेक्ट कपल'। वैसे आपको बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद दोनों पहली दिवाली एक साथ मनाएंगे। इसके अलावा कैटरीना ने विक्की कौशल के लिए अपना पहला करवा चौथ का व्रत भी रखा। दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। विक्की ने एक्ट्रेस के लिए व्रत भी रखा। बात करें दोनों के वर्कफ्रंट की तो कटरीना जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगी।

calender
20 October 2022, 02:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो