KGF को लेकर ये क्या बोल दिया Karan Johar ने ?
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म को देश ही नहीं दुनिया में भी काफी पसंद किया गया। 'केजीएफ 2' भारत की तीसरी फिल्म बन गई है जिसने दुनियाभर सबसे ज्यादा कमाई की है।
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म को देश ही नहीं दुनिया में भी काफी पसंद किया गया। 'केजीएफ 2' भारत की तीसरी फिल्म बन गई है जिसने दुनियाभर सबसे ज्यादा कमाई की है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में 'केजीएफ 2' को लेकर बात की है, जो चर्चा का विषय बन गया है। करण जौहर ने कहा, 'जब मैंने केजीएफ 2 के रिव्यूज पढ़े को मैं सोच में पड़ गया। मैंने सोचा अगर हमने ये फिल्म बनाई होती तो हमारी लिंचिंग हो जाती। लेकिन अब यहां सब केजीएफ 2 की सफलता को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
हालांकि, मुझे फिल्म बहुत पसंद आई लेकिन फिर भी मैंने सोचा अगर हम ये करते तो क्या होता?' करण जौहर ने आगे कहा, 'बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेकर्स को उतनी छूट नहीं मिलती है, जितनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स को मिलती है।
Keep casting star kids, write a crappy love story with remix of old songs and you expect people to accept bollywood
— Rainbow Salt (@realestpotato_) June 17, 2022
Kgf was a hit cause of mass belt which Indians craved from a long time + south makers are concentrating on cinematography and presentation.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स इसको इंजॉय करते हैं। हम दोहरा अस्तित्व जी रहे हैं और इसके लिए हमें रुकना होगा।' वहीं, करण जौहर का ये बयान सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया है। उन्होंने ट्विटर पर करण जौहर की क्लास लगा दी है।