सुकेश चंद्रशेखर के साथ क्या संबंध हैं, कितने महंगे और कीमती गिफ्ट लिए? जैकलीन फर्नांडीज से आज पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस के लिए सवालों की लंबी लिस्ट भी तैयार की है। जैकलीन सुबह 11 बजे दिल्ली पुलिस EOW के सामने पेश होंगी। 200 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर के मामले में जैकलीन से होगी पूछताछ।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने आज पूछताछ के लिए तलब किया है।

जैकलीन के लिए तैयार किए गए प्रश्नों की सूची -

दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस के लिए सवालों की लंबी लिस्ट भी तैयार की है। जैकलीन सुबह 11 बजे दिल्ली पुलिस EOW के सामने पेश होंगी। 200 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर के मामले में जैकलीन से होगी पूछताछ।

बता दें कि पुलिस ने जैकलीन को दो बार (12 सितंबर और 29 अगस्त को) पूछताछ के लिए समन भेजा था पर जैकलीन पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं। तीसरे समन पर जब दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस को सख्त निर्देश दिए तो अब जैकलीन को किसी भी हाल में पुलिस के सामने पेश होना होगा।

पूछे जाएंगे ऐसे सवाल -

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जैकलीन से सुकेश चंद्रशेखर के साथ उसके संबंधों को लेकर पूछताछ करेगी। इसके अलावा सुकेश ने एक्ट्रेस को जो महंगे और कीमती तोहफे दिए हैं, उनके बारे में भी जैकलीन से पूछताछ की जाएगी। जैकलीन से पूछा जाएगा कि वह सुकेश से कितनी बार मिल चुकी हैं और कितनी बार उन्होंने सुकेश से फोन पर बात की है।

calender
14 September 2022, 11:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो