DID Super Moms 3: पति को छोड़ भारती ने विजय देवरकोंडा को सरेआम किया KISS, वायरल हुआ वीडियो

टीवी के हिट शो DID Super Moms 3 के सेट से जल्द ही इस शो के फैन्स के लिए एक खास एपिसोड टेलिकास्ट होने वाला है। सुपर मॉम्स शो में अपकमिंट फिल्म लाइगर (Liger) के सितारे साउथ स्टार विजय देवेरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya pandey) आने वाले हैं। शो में जमकर धमाल और डांस होगा। इस दिलचस्प एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

Bharti Singh Kissed vijay Deverakonda: टीवी के हिट शो DID Super Moms 3 के सेट से जल्द ही इस शो के फैन्स के लिए एक खास एपिसोड टेलिकास्ट होने वाला है। सुपर मॉम्स शो में अपकमिंट फिल्म लाइगर (Liger) के सितारे साउथ स्टार विजय देवेरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya pandey) आने वाले हैं। शो में जमकर धमाल और डांस होगा। इस दिलचस्प एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है।

भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस एपिसोड का एक प्रोमो अपलोड किया है, जिसमें उन्हें एक्टर विजय देवरकोंडा (South Actor Vijay Deverakonda) संग रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। DID Super Moms 3 में भारती सिंह पकि हर्ष लिम्बाचिया को छोड़ विजय को KISS कर रहीं है। भारती ने इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए, कैपशन में लिखा है- इस वीकेंड मेरी और विजय देवरकोंडा की जुगलबंदी लगाएगी एंटरटेनमेंट का डबल डोज, देखते रहिए DID Super Moms...

 

इस वीडियो पर देख सकते है की भारती के लाफ्टर पंच पर विजय और अनन्या को ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे है। प्रोमो में विजय कहते हैं, ये भारती कितनी क्यूट है, तो भारती अपना फिग दिखाकर पोज मारती हैं और कहती हैं मैं हॉट भी हूं। इस बात पर सबने ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। फिर भारती विजय को पीछे से बाहों में भरकर किस करती हुई नजर आती हैं। ये सब देखकर स्टार अनन्या पांडे का मुंह खुला का खुला रह जाता है। वहीं भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया भारती की इस हरकत पर मुंह छिपाकर हंसने लगते हैं। DID Super Moms 3 के मंच पर विजय भी भारती की कॉमिक केमिस्ट्री को फैंस एंजॉय करते दिख रहे हैं।

ट्विटर पर ट्रेंड में है Liger-

विजय ने लाइगर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Liger मूवी ट्रेंड में है। कुछ हेटर्स लाइगर मूवी का भी बॉयकॉट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #BoycottLigerMovie ट्रेंड कर रहा है।

विजय ने दिया था ये बयान- 

विजय ने हाल में इस बॉयकॉट ट्रेंड को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि, "बॉलीवुड में चल रहे ‘कैंसल कल्चर’ से हजारों लोगों के परिवार को नुकसान होता है। मुझे लगता है कि फिल्म के सेट पर एक्टर, डायरेक्टर्स, एक्ट्रेस के अलावा और भी दूसरे अहम किरदार होते हैं। एक फिल्म पर दो सौ से तीन सौ तक कलाकार काम करते हैं और हम सभी के स्टाफ मेंबर्स होते हैं इसलिए एक फिल्म कई लोगों को रोजगार देती है। जब आप एक फिल्म का बायकॉट करते हैं तो उन हजारों परिवारों का रोजगार खत्म हो जाता है।"

calender
21 August 2022, 02:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!