क्यों कटा Khatron Ke Khiladi 12 से मुनव्वर फारूकी का पत्ता ?

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। दर्शक भी इसका बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं।

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। दर्शक भी इसका बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग केपटाउन में जारी है, जिसके लिए शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), जन्नत जुबैर, फैजल शेख, रुबीना दिलाइक, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और सृति झा जैसे कंटेस्टेंट वहां मौजूद हैं।

'खतरों के खिलाड़ी 12' में मुनव्वर फारूकी की भी एंट्री होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से वह शो का हिस्सा नहीं बन पाए। अब खुद मुनव्वर फारूकी ने भी 'खतरों के खिलाड़ा 12' से पीछे हटने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस बात को लेकर ट्वीट भी किया है।

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपने ट्वीट के जरिए फैंस को बताया कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, "दोस्तों, कुछ कारणों की वजह से मैं 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा नहीं बन पाउंगा। मुझे माम करना। यकीन मानो मेरा बहुत मन था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है।

आप सब निराश हो, लेकिन नहीं जा पाने का मुझे भी बुरा लग रहा है। एंटरटेनमेंट आता रहेगा, बस कुछ वक्त अकेले के लिए चाहिए।"

calender
18 June 2022, 11:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो