सोशल मीडिया स्टार, क्यों कर रही हैं खेतों में काम ?

सोशल मीडिया पर जूली ने काफी पोस्ट शेयर की हैं जिसमें वह खेतों में काम करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल जर्मन मॉडल जूली की दुबई में अर्जुन के साथ मुलाकात हुई थी. जहां दोनों ही एक – दूसरे को अपना दिल दे बैठे थें । प्यार के बाद बात शादी तक पहुंच गई ।

जूली किसी काम के चलते परिवार के सदस्यों के साथ दुबई में कुछ दिन रहने के लिए गई थीं। वहां उनकी मुलाकत एक ऐसे व्यक्ति से हुई जिनकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। वो कोई और नहीं अर्जुन शर्मा थें। जिनके दिल में जूली ने अपनी जगह बनाई है । उनसे मिलने के बाद उन्होंने दुबई को छोड़ दिया और भारतीय बन गई ।

सोशल मीडिया पर जूली ने काफी पोस्ट शेयर की हैं जिसमें वह खेतों में काम करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल जर्मन मॉडल जूली की दुबई में अर्जुन के साथ मुलाकात हुई थी. जहां दोंनों ही एक – दूसरे को अपना दिल दे बैठे थें । प्यार के बाद बात शादी तक पहुंच गई ।

स्टार जूली बन गई भारतीय

शादी करने के बाद जूली ने अपने पति यानी अर्जुन शर्मा के साथ रहने का फैसला किया । इतना ही नहीं उन्हें भारत काफी पसंद आया । जिसके चलते वो वापस नहीं जाना चाहती हैं। जूली 15 साल की थीं तभी से म़ॉडलिंग करती हुई आ रही हैं इसके अलावा जो जूली म़ॉडलिंग किया करती थीं ।

अब वही जूली साड़ी पहनती हुई नजर आती हैं । और खेतों में काम करती हुई दिखाई दे रही हैं जूली अपने पति के घर वालों के साथ काफी खुशी के साथ रहती हैं साथ ही वह एक भारतीय बन चुकी हैं। उनकी और अर्जुन शर्मा की शादी भी हिन्दू धर्म से की गई है ।

calender
14 December 2022, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो