क्या फिल्म 'हेराफेरी-3' में राजू के किरदार में नहीं दिखेंगे अक्षय कुमार ?

'हेराफेरी' यह बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है। इतने साल के बाद भी इस फिल्म के किरदारों की कॉमेडी हम सभी को हंसाने पर मजबूर कर ही देती है। वहीँ हम बात करें हमें हंसी से गुदगुदाने वाले किरदारों की तो उनका कोई जवाब नही। इसीलिए इस फिल्म को लोग आज भी खूब देखना पसंद करते है। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट यानी 'हेराफेरी-3' की तैयारी चल रही है। लेकिन इस फिल्म को क्या आप अक्षय कुमार के किरदार 'राजू' के बिना सोच सकते हैं ?

'हेराफेरी' यह बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है। इतने साल के बाद भी इस फिल्म के किरदारों की कॉमेडी हम सभी को हंसाने पर मजबूर कर ही देती है। वहीँ हम बात करें हमें हंसी से गुदगुदाने वाले किरदारों की तो उनका कोई जवाब नही। इसीलिए इस फिल्म को लोग आज भी खूब देखना पसंद करते है। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट यानी 'हेराफेरी-3' की तैयारी चल रही है। लेकिन इस फिल्म को क्या आप अक्षय कुमार के किरदार 'राजू' के बिना सोच सकते हैं ?

आपको यह बता दें की एक इवेंट में शामिल अक्षय कुमार ने यह बताया की वह इस बार फिल्म 'हेराफेरी -3' का हिस्सा नहीं है। फिल्म हेराफेरी के पहले और दूसरे भाग में होनी कॉमेडी का जलवा बिखेरने वाले अक्षय कुमार के किरदार 'राजू ' शायद आपको 'हेराफेरी-3' में देखने को ना मिले। अक्षय ने एक इवेंट में यह बताया की वह इस फिल्म में इस किरदार को दोबारा नहीं निभाएंगे। क्योंकि मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाई थी लेकिन वह इसमें कुछ बदलाव करना चाहते थे। परन्तु creative diffrence की वजह से बात नहीं बनीं जिस कारण अक्षय कुमार ने हेराफेरी फ्रैंचाइज़ी से अलग होने का फैसला ले लिया।

अक्षय कुमार के इस बयान से सोशल मीडिया पर 'हेराफेरी' फैंस का गुस्सा उमड़ गया। अक्षय के फैंस ने ट्वीटर पर ट्वीट किया - नो अक्षय नो हेराफेरी, मतलब अक्षय नहीं तो 'हेराफेरी' नहीं। अक्षय कुमार के फिल्म 'हेराफेरी ' के साथी सुनील शेट्टी और परेश रावल ने बताया की फिल्म के मेकर्स अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को लाने वाले है।

लेकिन कार्तिक जिस किरदार को निभायेंगे वह अक्षय वाला नहीं होगा। वह कोई नया किरदार होगा। वहीँ चर्चाओं में यह भी सुनने को मिल रहा है की मेकर्स अभी भी कोशिश कर रहे हैं , अक्षय की वापसी इस फिल्म में अभी भी मुमकिन है। . 

ये भी पढ़ें.....

 

छत्रपति शिवाजी महाराज बने अक्षय कुमार, First Look शेयर कर एक्टर ने कहा- ‘जय भवानी’

calender
06 December 2022, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो