क्या 'दृश्यम -3' भी बनेगी ? इस पर दृश्यम -2 की एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने दिया ऐसा जवाब

बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' के बाद अब 'दृश्यम-2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अभिषेक पाठक द्वारा डायरेक्ट की गई। यह फिल्म 18 नवम्बर 2022 को थिएटर्स में आ चुकी है और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है।

बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' के बाद अब 'दृश्यम-2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अभिषेक पाठक द्वारा डायरेक्ट की गई। यह फिल्म 18 नवम्बर 2022 को थिएटर्स में आ चुकी है और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है।

इस फिल्म में अजय देवगन की बेटी अंजू का अभिनय निभा रहीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बताया की फिल्म 'दृश्यम' के बाद इसका दूसका भाग भी एक बार फिर से दर्शकों को अपनी तरफ खिंचने में कामियाब होने वाली है। इसके साथ उन्होंने बताया की मैं बहुत खुश और नर्वस भी थी जब यह मालूम हुआ की फिल्म 'दृश्यम' के पूरे सात साल बाद इसका दूसरा पार्ट भी बनने वाला है।

मलयालम भाषा में इसकी ओरिजिनल फिल्म जब आलाउंस हुई थी ,तो मुझे विश्वास था की यह फिल्म हिंदी में भी बनेगी। इसलिए क्योंकि बतौर एक एक्टर इस फिल्म से जुड़े मुझे बहुत से जवाब जानने हैं और ज़ाहिर सी बात है की दर्शक भी जानना चाहते हैं की आगे फिल्म 'दृश्यम-2 ' में क्या होने वाला है।और यही नहीं हमारी इस फिल्म में लगाई पिछले एक साल की मेहनत दृश्कों को काफी पसंद भी आ रही है।

जब इशिता दत्ता से यह पूछा गया की क्या 'दृश्यम -3' भी बनेगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया - हाँ, मैं भी काफी सारी बातें सुन रही हूँ । फिल्म 'दृश्यम-1' के बाद इसके दूसरे भाग को बनने में पूरे सात साल लग गए। उस समय मैं यह सोचती थी दूसरे भाग में आखिर क्या होगा? अब जब यह बन गई है, तो मुझे पूरा विश्वास हैं इसका तीसरा भाग ' दृश्यम-3' भी बनेगा। लेकिन हो सकता है उस समय मेरी यानी फिल्म की अंजू ( इशिता का किरदार) की शादी हो जाए। यह मैं अपने आप में एक कहानी बुन रहीं हूँ , मैं बहुत एक्सटाइटिड हूँ, यह जानने के लिए आगे क्या होगा।

calender
26 November 2022, 01:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो