क्या Anupama में होगी मुक्कू की वापसी ?

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने मालविका कपाड़िया बनकर करोड़ों दिलों पर राज किया। टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा (Anupama) में यह किरदार निभाकर अनेरी वजानी ने ना जाने कितने दिल जीत लिए।

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने मालविका कपाड़िया बनकर करोड़ों दिलों पर राज किया। टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा (Anupama) में यह किरदार निभाकर अनेरी वजानी ने ना जाने कितने दिल जीत लिए।

हाल ही में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के इस शो से अनेरी वजानी (Aneri Vajani) की छुट्टी हुई है और अब जल्द ही वह खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में हिस्सा लेने वाली हैं। रोहित शेट्टी के शो में आने के लिए अनेरी वजानी काफी एक्साइटेड हैं।

इसी बीच उन्होंने ऐसा इशारा भी दे दिया है कि सीरियल अनुपमा में उनकी वापसी हो सकती है।अनेरी वजानी ने इस बात का जिक्र किया है कि वह आगे चलकर लीड रोल निभाना पसंद करेंगी। इसी बीच उन्होंने अनुपमा को लेकर भी अपना पक्ष रखा है।

उनका कहना है, 'ये तो मैं नहीं जानती हूं। बस इतना है कि मेरे पास अभी खतरों के खिलाड़ी 12 है। वैसे में कभी भी ना कहने में विश्वास नहीं रखती हूं और आप भी नहीं जानते हैं कि क्या पता आगे शो (अनुपमा) में मुक्कू की वापसी हो जाए। खैर मुझे पता है कि मेरे चाहने वाले मुझे किसी बड़े रोल में देखना चाहते हैं..या ऐसा भी हो सकता है कि बतौर लीड मैं कोई नया शो करूं। आगे देखते है कि मेरे लिए क्या होगा?'

calender
02 June 2022, 05:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो