यामी गौतम मना रहीं हैं आज अपना 34वां जन्मदिन

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस्स में शामिल यामी गौतम आज अपना 34वां जन्मदिन सैलिब्रेट कर रहीं हैं । यामी का जन्म 28 नवम्बर 1988 को हुआ था। बचपन से IAS बनने का सपना देखने वाली यामी गौतम की किस्मत में कुछ और ही था।

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस्स में शामिल यामी गौतम आज अपना 34वां जन्मदिन सैलिब्रेट कर रहीं हैं । यामी का जन्म 28 नवम्बर 1988 को हुआ था। बचपन से IAS बनने का सपना देखने वाली यामी गौतम की किस्मत में कुछ और ही था।

बता दें आज 28 नवम्बर को बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपना 34वां जन्मदिन मना रहीं हैं। इनका जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था। बचपन से ही व्यवहार में शर्मीली यामी की आँखों में IAS बनने का सपना रहा । उनके अंदर देश सेवा का जनून था। लेकिन शायद उनके लिए कुछ ओर ही किस्मत में पहले से ही तय था।

एक दिन यामी गौतम के घर उनके पिता के दोस्त आए थे, यामी के पापा के दोस्त की वाइफ t.v एक्ट्रेस थी। उन्होनें यामी को एक नज़र में ही भाप लिया की उनमें एक्ट्रेस बनने की कुछ खास बात थी। घर आई एक्ट्रेस ने यामी गौतम की माँ से यामी को थिएटर जॉइन करने की सलाह दी और जाते वक्त उनकी कुछ तस्वीरें लेकर मुंबई के कई production house में भेज दी। उस दौरान यामी पढ़ाई कर रही थी , इसलिए उन्होंने इस बात पर इतना ध्यान नहीं दिया।

वहीं यामी गौतम ने बॉलीवुड को बाला, ऊरी-दा सर्जीकल स्ट्राईक, बदलापुर, विक्की डोनर जैसी हिट फिल्में भी दी हैं।

calender
28 November 2022, 11:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो