Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु और नील में दरार डालेगी आरोही
स्टार प्लस का दमदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों धमाल पर धमाल मचा रहा है। प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) का यह शो टीआरपी की रेस में भी खूब धूम मचा रहा है।
स्टार प्लस का दमदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों धमाल पर धमाल मचा रहा है। प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) का यह शो टीआरपी की रेस में भी खूब धूम मचा रहा है।
बीते दिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया गया कि अक्षरा, मंजरी को खाना खाने के लिए मनाती है। दूसरी ओर वह नील के लिए हवन भी करवाती है। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले ट्विस्ट और टर्नस यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु, हर्ष के ऊपर नाराजगी जाहिर करता है और कहता है कि मां आपको तलाक देंगी। अक्षरा वीडियो कॉल करके नील को भगवान कृष्ण का पाठ पढ़ाती है। वह उसे समझाती है कि उसके पास मां है, लेकिन हर कोई उसके जैसा लकी नहीं होता है।
यह बात नील के मन में घर कर जाती है। दूसरी ओर अभिमन्यु वहां आ जाता है और कहता है कि अगर मेरी मां की आंखों की नमी आंसू बनकर गिरे तो मैं तुम्हें माफ नहीं करूंगा। इसपर अक्षू जवाब देती है, 'मत करना, लेकिन तुम कोशश करने से भी मुझे नहीं रोक सकते हो।