score Card

'खाली घर का आया 90,000 बिल', कंगना का दावा कितना था सच, बिजली कंपनी ने बताया

हिमाचल प्रदेश में कंगना रनौत ने कांग्रेस सरकार पर बढ़ते बिजली बिलों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने अपने मनाली स्थित घर के एक लाख रुपये के बिजली बिल का उदाहरण दिया. कंगना का आरोप था कि वह घर में रहती भी नहीं हैं, फिर भी इतना भारी बिल आया. इसके जवाब में बिजली कंपनी एचपीएसईबीएल ने बताया कि यह बिल दो महीने का है और इसमें पुराना बकाया भी शामिल है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

हिमाचल प्रदेश के कांगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने राज्य की कांग्रेस सरकार की आलोचना की और कहा कि उन्होंने हिमाचल की स्थिति को बदतर बना दिया है. कंगना ने अपने मनाली स्थित घर का उदाहरण देते हुए कहा कि घर में बिजली का बिल एक लाख रुपये आया है, जबकि वह वहां रहती नहीं हैं. यह घर खाली पड़ा हुआ है. उनके इस आरोप पर एचपीएसईबीएल ने जवाब दिया और कहा कि यह बिल गलत नहीं है, बल्कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने (जनवरी और फरवरी) का है, जिसमें पुराने बकायों को भी जोड़ा गया है.

कंगना ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि इनकी सरकारों में बड़े घोटाले हुए हैं. उन्होंने 2 जी घोटाले का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा देश की जनता के साथ धोखा किया है. वहीं, कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि चांद पर तो दाग होते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर कोई दाग नहीं है.

मनाली के घर का एक लाख रुपये आया बिल

कंगना ने बढ़े हुए बिजली बिल पर भी नाराजगी जताई और कहा कि मनाली के घर का एक लाख रुपये का बिल आना बहुत बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि वह वहां नहीं रहती हैं. हालांकि, एचपीएसईबीएल ने उनकी बातों का खंडन करते हुए बताया कि कंगना ने अक्टूबर से दिसंबर तक के बिल का समय पर भुगतान नहीं किया, जिस कारण यह बकाया भी इस बिल में जुड़ गया. कंगना के घर की कुल बिजली खपत 14,000 यूनिट रही है, जिसका बिल कुल 82,061 रुपये था.

विभाग ने बताया सच

विभाग ने बताया कि इस खपत को लेकर कंगना को हिमाचल प्रदेश सरकार से मिलने वाली सब्सिडी भी मिलती है. इस मामले ने राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और विपक्षी बीजेपी के बीच राजनीतिक विवाद को और बढ़ा दिया है. कंगना का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में बिजली के बिल बहुत ज्यादा हो गए हैं और यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है.

calender
10 April 2025, 10:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag