score Card

'एक मुसलमान के रूप में, मैं एक हिंदू हूं', पहलगाम हमले पर हिना खान का पोस्ट चर्चा में

अभिनेत्री हिना खान ने पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने सभी हिंदुओं और भारतीयों से माफी मांगी. इसी प्रकार, आतंकवादी हमले की भी कड़े शब्दों में निंदा की गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया. हमले में 26 पर्यटक मारे गए, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए. इस आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने भी इस पर गुस्सा जताया है. अभिनेत्री हिना खान का पोस्ट चर्चा में आ गया है. हिना ने मुस्लिम होने के लिए सभी हिंदुओं और भारतीयों से माफी मांगी है. उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम हमले से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है.

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है. 'भावना... काला दिन... नम आँखें. निंदा, दया का आह्वान. यदि हम वास्तविकता को स्वीकार करने में असफल रहते हैं, तो बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता. यदि हम, विशेषकर मुसलमान होने के नाते, यह स्वीकार नहीं करते कि वास्तव में क्या हुआ, तो बाकी सब बातें मात्र होंगी. साधारण सी बातें... कुछ ट्वीट... और बस! जिस तरह से यह हमला अमानवीय, दिमाग से धोखा खाए हुए आतंकवादियों द्वारा किया गया, जो खुद को मुसलमान बताते हैं, वह भयावह है. मैं तो यह भी नहीं सोच सकता कि किसी मुसलमान को बंदूक की नोक पर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाए और फिर उसकी हत्या कर दी जाए. मेरा दिल बहुत दुखी है.

हिना ने हिंदुओं और सभी भारतीयों से माफी मांगी

इस पोस्ट में हिना ने हिंदुओं और सभी भारतीयों से माफी मांगी है. "एक मुसलमान होने के नाते मैं सभी हिंदुओं और भारतीयों से माफी मांगता हूं." एक भारतीय के रूप में मेरा दिल टूट गया है. एक मुसलमान होने के नाते मेरा दिल टूट गया है. लेकिन यह मेरे या मेरे दर्द के बारे में नहीं है. यह उन सभी लोगों का दर्द है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. पहलगाम में जो हुआ, उसे मैं भूल नहीं सकता. इस घटना ने मुझ पर और मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाला है. यह वह दुःख है जो हर भारतीय अनुभव करता है. उन्होंने लिखा, "मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं कि उन्हें यह दर्द सहने की शक्ति मिले."

हमले की निंदा

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'मैं इस हमले की निंदा करता हूं. मैं इससे इनकार करता हूं. मैं उन लोगों से नफरत करता हूं जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया. पूरे दिल से, सच्ची और बिना शर्त. जिन्होंने ऐसा किया है वे किसी भी धर्म का पालन कर सकते हैं. वे मेरे लिए इंसान नहीं हैं. कुछ मुसलमानों की हरकतें मुझे मुसलमान होने पर शर्मिंदगी महसूस कराती हैं. मैं अपने साथी भारतीयों से अनुरोध करता हूं कि वे हम सबको अलग न करें. 

आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की अपील

हम सभी जो भारत को अपना घर और मातृभूमि कहते हैं. अगर हम आपस में लड़ेंगे तो वे अपने काम में सफल हो जायेंगे. वे हमें बांटना और संघर्ष पैदा करना चाहते हैं. भारतीय होने के नाते हमें ऐसा नहीं होने देना चाहिए. एक भारतीय के रूप में, मैं अपने देश, सुरक्षा व्यवस्था के साथ खड़ा हूं तथा देश का समर्थन करता हूं. मेरे सुंदर देश में सभी धर्म सुरक्षित और समान हैं. हिना ने यह भी कहा, "मैं इस घटना का बदला लेने के अपने देश के संकल्प का बिना शर्त समर्थन करती हूं, इसमें कोई कारण या सवाल नहीं है." इस पोस्ट के अंत में हिना ने सभी से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की अपील की है.

calender
26 April 2025, 11:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag