Singham Again Box Office: 'बाजीराव सिंघम' ने पहले दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा

Singham Again Box Office Day 1 निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. उम्मीद लगाई जा रही थी कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाकेदार शुरुआत के साथ धमाल मचा देगी और दीवाली माहौल में ऐसा होता दिख रहा है. इसका अंदाजा आप सिंघम अगेन के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए लगा सकते हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Singham Again Box Office Collection Day 1: अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन आज से दिवाली पर बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म का फैंस कई सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह इंतजार अब खत्म हो गया है. सिंघम अगेन ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. ऐसी संभावना जताई गई थी. ऐसा ही कुछ अब होता दिख रहा है. सिंघम अगेन की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है.

दावा किया गया था कि बंपर एडवांस बुकिंग कलेक्शन और फिल्म इंडस्ट्री में बड़े कलाकारों की मौजूदगी के चलते फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. खबर लिखे जाने तक सिंघम अगेन ने रिलीज के पहले दिन 35 करोड़ का शानदार कारोबार किया है. 

बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा

ये तो अनुमान हैं, वास्तविक आंकड़े आने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसके अलावा इन राजस्व आंकड़ों में भी बदलाव होंगे. लेकिन दिवाली सीजन में सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग का दावा किया है.

क्रिटिक्स से उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं

हैरानी की बात यह है कि रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को क्रिटिक्स से उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जितनी मेकर्स को उम्मीद थी. लेकिन एक मास एक्शन फिल्म के तौर पर ये फिल्म जरूर करिश्मा करती नजर आएगी.

calender
01 November 2024, 11:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो