score Card

बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' का दबदबा... 500 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली बनी 2025 की पहली फिल्म

'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई. लक्ष्मण उतेकर निर्देशित इस फिल्म ने 23वें दिन 16.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि अब तक इसका कुल कलेक्शन 508.8 करोड़ रुपये हो चुका है.

बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. शनिवार को इसने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे ये साल 2025 की पहली फिल्म बन गई है, जिसने ये उपलब्धि हासिल की है. रिलीज के 23वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

दूसरी ओर, सोहम शाह की फिल्म 'क्रेज़क्सी' की भी कमाई में इजाफा हुआ है. ये फिल्म अब तक लाखों में कारोबार कर रही थी, लेकिन शनिवार को इसकी कमाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि, इसे अब भी दर्शकों का भरपूर प्यार पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. 

500 करोड़ का आंकड़ा पार

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन 16.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी 'छावा' ने भारत में 508.8 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 180.25 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 84.05 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. वीकेंड पर फिर से उछाल आने के चलते फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है.

'क्रेज़क्सी' की भी बढ़ी कमाई

सोहम शाह की फिल्म 'क्रेज़क्सी' ने भी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी राहत मिली. फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, आलोचकों से तारीफ मिलने के बावजूद ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में संघर्ष कर रही है. अब तक इसने कुल 8.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि इसका बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में, फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना भी मुश्किल होता दिख रहा है. हालांकि, इसके वैकल्पिक क्लाइमैक्स ने दर्शकों का ध्यान जरूर खींचा है.

बॉक्स ऑफिस पर आगे क्या?

जहां 'छावा' लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं 'क्रेज़क्सी' को अपनी लागत निकालने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. अगले कुछ दिनों में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या 'छावा' 600 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी और क्या 'क्रेज़क्सी' अपनी लागत पूरी कर सकेगी कि नहीं.

calender
09 March 2025, 05:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag