'वो गलती ना करें जो हमने....', दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों की तकरार पर बादशाह ने क्यों दी सलाह?

Entertainment news: दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के विवाद के बीच बादशाह का बयान सामने आया हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि कृपया वे गलतियां ना करें जो हमने की थीं. दुनिया हमारी है, इसे हासिल करें. बता दें कि एपी ढिल्लों ने दिलजीत दोसांझ पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुझे ब्लॉक किया हुआ है. जिसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद जारी हैं.

Entertainment news: इन दिनों पंजाबी सिंगर्स दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच सोशल मीडिया पर विवाद देखने को मिल रहा हैं. इसी बीच अब खबर सामने आ रही हैं कि इस विवाद पर बादशाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रविवार को 'अब तो पार्टी शुरू हुई है...' फेम सिंगर बादशाह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने विवाद पर इशारों में अपनी बात रखी. 

बादशाह ने लिखा कि कृपया वे गलतियां ना करें जो हमने की थीं. दुनिया हमारी है, इसे हासिल करें. जैसा कहते हैं, 'अगर तेजी से जाना हो तो अकेले जाओ, लेकिन अगर दूर तक जाना हो तो साथ चलो' एकजुट रहना हमारी ताकत है." पोस्ट के आखिर में उन्होंने एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी जोड़ा. 

दिलजीत और एपी ढिल्लों का विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब ब्राउनप्रिंट टूर के दौरान एपी ढिल्लों ने दावा किया कि दिलजीत दोसांझ ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था. इसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि उन्होंने कभी एपी ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया. 

दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मैंने आपको ब्लॉक नहीं किया. मेरा मुद्दा सरकार से हो सकता है, लेकिन कलाकारों से नहीं."

दूसरी तरफ, एपी ढिल्लों ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि उन्हें दिलजीत ने पहले ब्लॉक किया था, लेकिन उनके सार्वजनिक बयान के बाद जल्द ही "अनब्लॉक" कर दिया गया. 

कॉन्सर्ट्स में भी तकरार जारी

8 दिसंबर को इंदौर कॉन्सर्ट में दिलजीत ने अपने साथी कलाकारों एपी ढिल्लों और करन औजला के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मेरे दो भाई, करन औजला और एपी ढिल्लों ने अपने टूर शुरू किए हैं. उन्हें शुभकामनाएं.

इसके जवाब में, पिछले शनिवार को एपी ढिल्लों ने कहा, "एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई, पहले इंस्टाग्राम पर मुझे अनब्लॉक करो, फिर मुझसे बात करो. मैं किसी मार्केटिंग की बात नहीं करना चाहता, पहले अनब्लॉक करो. तीन साल से काम कर रहा हूं, कभी किसी विवाद में देखा है मुझे?"

बादशाह का पोस्ट क्यों चर्चा में है?

दोनों सिंगर्स के विवाद के बीच बादशाह की पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा. यह उल्लेखनीय है कि बादशाह पहले हनी सिंह के साथ विवाद में आ चुके हैं. 

बता दें कि दिलजीत वर्तमान में अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पर हैं, जो 26 अक्टूबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा. दूसरी ओर, एपी ढिल्लों का ब्राउनप्रिंट टूर 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में समाप्त हुआ. 
 

calender
23 December 2024, 02:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो