'महाराष्ट्र में तो सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं...', सैफ अली खान पर हमले के बाद विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा

विपक्षी नेताओं ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस और शिवसेना नेताओं ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा कि सुरक्षा के बावजूद एक्टर पर हमला हो रहा है.

विपक्षी नेताओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक घुसपैठिए द्वारा चाकू से हमला करने की घटना बताती है कि राज्य में मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं. 

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘‘कोई भी सुरक्षित नहीं है. आम लोगों की तो बात ही छोड़िए…. यहां तक ​​कि जिन मशहूर हस्तियों के पास अपनी सुरक्षा है, वे भी सुरक्षित नहीं हैं.’’

पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके सैफ अली खान ने हाल ही में अपने परिवार के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस को ज्यादातर राजनेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है, ‘‘खासकर जो दलबदल करते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कानून का कोई डर नहीं है. सरकार बेनकाब हो गई है.’’

‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि आज की घटना और बीड में हुई घटना यह दर्शाती है कि प्रशासन असामाजिक तत्वों के लिए काम कर रहा है.

बीड में एक ऊर्जा कंपनी से पैसे वसूलने के प्रयास को कथित रूप से विफल करने पर एक गांव के सरपंच की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर अभिनेता सैफ अली खान और सलमान खान जैसे लोग जो उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में रहते हैं, उन पर हमला किया जा रहा है और उन्हें बुलेटप्रूफ खिड़कियां लगाने की जरूरत है, तो इसका मतलब है कि सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है.

हाल ही में सलमान खान के बांद्रा स्थित फ्लैट की बालकनी के बाहर बुलेटप्रूफ ग्लास पैनल लगाया गया है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों ने पिछले साल अप्रैल में सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की थी.

लोंधे ने नागपुर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अगर इतने बड़े लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोग क्या करेंगे? यहां तक ​​कि गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर में भी पिछले दस दिनों में कई हत्याएं और बलात्कार हुए हैं.’’

मुख्यमंत्री फडणवीस के पास गृह विभाग भी है. 

लोंधे ने कहा, ‘‘इससे साफ पता चलता है कि फडणवीस महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रहे हैं.’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने खान पर हमले पर चिंता जताई. राकांपा (एसपी) के एक अन्य नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सैफ अली खान जैसे बड़े स्टार पर हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कलाकारों को भयमुक्त माहौल मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है. 

इस खबर को भाषा की सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है. JBT ने इसे संपादित नहीं किया है.

calender
16 January 2025, 01:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो