'वो कभी यहां नहीं थे, 30 साल बाद...', ससुर राज बब्बर पर प्रिया बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी!

प्रतीक स्मिता पाटिल और प्रिया बनर्जी ने वैलेंटाइन डे पर निजी समारोह में शादी रचाई, लेकिन इसमें राज बब्बर और उनके परिवार की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी. प्रिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो (राज बब्बर) कभी उनके जीवन का हिस्सा नहीं थे, इसलिए इस मुद्दे पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.

एक्टर से राजनेता बने राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधे. ये शादी वैलेंटाइन डे के खास मौके पर प्रतीक के बांद्रा स्थित घर में हुई, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. लेकिन इस शादी से ज्यादा चर्चा में रही बब्बर परिवार की गैरमौजूदगी. रिपोर्ट्स की मानें तो, प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर और परिवार के अन्य सदस्यों को इस खास मौके पर आमंत्रित नहीं किया, जिससे सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया.

अब प्रतीक और प्रिया ने पहली बार इन अटकलों पर खुलकर अपनी बात रखी है. प्रतीक ने ना केवल अपनी मां स्मिता पाटिल के नाम को अपनाते हुए अपना नाम बदल लिया, बल्कि स्पष्ट कर दिया कि ये विषय उनके लिए अतीत का हिस्सा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रिया बनर्जी ने शादी में राज बब्बर की अनुपस्थिति को लेकर प्रतिक्रिया दी. जब प्रतीक से इस बारे में सवाल किया गया तो प्रिया ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं, बिल्कुल नहीं. हम इस पर बात नहीं करना चाहते और ये हमारी जगह भी नहीं है. ये सब जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है. लोगों को अतीत में वापस जाना चाहिए और उस समय के कुछ लेख पढ़ने चाहिए, तब ही वे इस बारे में कोई कमेंट करें, जो किसी के खास दिन को प्रभावित कर सकता है.

वो परिवार कभी नहीं था – प्रिया बनर्जी

इस पर आगे बात करते हुए कहा कि किसी को भी इस बारे में टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. अगर प्रतीक चुप रहना पसंद करता है, अगर मैं चुप रहना पसंद करती हूं, तो ये सम्मान और गरिमा की वजह से है. हम इस विषय पर विस्तार से बात नहीं करना चाहते, क्योंकि हम खुश हैं. जो चीज कभी थी ही नहीं, उसे बदलने का सवाल ही नहीं उठता. आगे कहा कि जब लोग कहते हैं, 'तुमने किसी के साथ ऐसा किया', तो मैं कंफ्यूज हो जाती हूं. लेकिन नहीं, वो परिवार कभी नहीं था. वो व्यक्ति (राज बब्बर) हमारे जीवन का हिस्सा कभी नहीं था. इसलिए मुझे नहीं पता कि 30 साल बाद अब ये सवाल क्यों उठ रहा है.

प्रतीक ने क्यों बदला अपना नाम?

प्रतीक बब्बर ने अब आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर प्रतीक स्मिता पाटिल रख लिया है. ये कदम उनकी मां दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के सम्मान में किया गया है, जो अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक थी. प्रतीक के इस फैसले को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं.

आपको बता दें कि प्रतीक और प्रिया की शादी एक निजी समारोह थी, जिसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए. दोनों ने अब अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है और फिलहाल किसी भी विवाद में नहीं पड़ना चाहते. उनका फोकस केवल अपनी निजी जिंदगी और करियर पर है.

calender
23 March 2025, 05:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो