'वर्कआउट करते गिर जाती हूं', हिना खान ने वीडियो में बताया कैंसर के दर्द का असर

Hina Khan: फेमस एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. उनको तीसरी स्टेज पर आकर पता लगा कि उनको कैंसर है. तब से हिना अपने सोशल मीडिया पर अपनी कीमोथेरेपी और कैंसर सके शरीर पर क्या असर पड़ता है लोगों से शेयर कर रही हैं. हाल ही में हिना खान अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैंसर के बाद से क्या शरीर में दिक्कतें आ रही हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hina Khan: हिना खान इन दिनों कैंसर से उबरने के लिए कीमोथेरेपी ले रही हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि कीमोथेरेपी की वजह से वह बेहद दर्द से गुजर रही हैं. उनके पैर सुन्न पड़ जाते हैं और उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत होती है. हिना ने जो वीडियो शेयर किया है, 'उसमें वो मुंबई की भारी बारिश में भी छाता लगाकर जिम जाती हुई दिख रही हैं.

हिना खान ने वीडियो में बताया कि उनको कीमोथेरेपी कराने से कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है . उनको काफी दर्द से गुजरना पड़ता है. जिससे  उनको वर्कआउट करते समय खड़े होते ही गिर भी जाती है. 

'पैर सुन्न हो जाते हैं'

हिना खान ने इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने कैंसर ट्रीटमेंट के बारे में बताते हुए कहा है, 'कीमो ट्रीटमेंट के साथ मुझे पैरों में न्यूरोपैथिक पेन हो रहा है जिससे ज्यादातर समय तक मेरे पैर सुन्न पड़ जाते हैं. वर्क आउट के समय मैं पैरों पर अपना कंट्रोल खो देती हूं और पैर सुन्न हो जाने से गिर जाती हूं. मगर मैं केवल उठकर खड़े होने पर फोकस करती हूं. गिर जाने पर अपना फोकस बिल्कुल नहीं करती हूं, हर बार पहले से ज्यादा कोशिश करती हूं'.

एक्सरसाइज का महत्व बताया

हिना ने वीडियो शेयर करते हुए एक्सरसाइज का महत्व भी बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की एक्सरसाइज या फिजिकल एक्टिविटी एक अच्छी लाइफस्टाइल के लिए बेहद जरुरी है. ये तब और ज्यादा जरुरी है जब हम किसी बीमारी से जूझ रहे हों. हिना 36 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं. मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हिना का इलाज चल रहा है. पिछले दिनों उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में उनके शरीर के कुछ हिस्सों पर जलने के निशान दिखाई दे रहे थे. ये निशान कीमोथेरेपी के बाद शरीर पर पड़ते हैं.

28 जून को वीडियो शेयर

हिना ने 28 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं. मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं. मैं ठीक हूं, मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं, मेरा इलाज शुरू हो चुका है.

calender
10 August 2024, 07:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो