'मैं कानून का सम्मान करता हूं, सहयोग करूंगा', जेल से बाहर आने के बाद बोले Pushpa 2 एक्टर अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने एक रात जेल में गुजारी. तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन को जेल से रिहा कर दिया गया. अल्लू अर्जुन को भगदड़ में महिला की मौत मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पुष्पा-2 फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शनिवार सुबह जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं और मैं सहयोग करूंगा. पुष्पा-2 के एक्टर को तेलंगाना हाईकोर्ट ने राहत देते हुए 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत दे दी है. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन को संध्या थियेटर में महिला की मौत मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.

मैं कानून का पालन करूंगा- अल्लू अर्जुन


अल्लू अर्जुन ने कहा कि  वह हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार की मदद करेंगे. शनिवार सुबह रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा, "यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी. ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई. मैं 20 साल से थिएटर जा रहा हूं. मैं वहां 30 से ज़्यादा बार जा चुका हूं. उन्होंने कहा, "मैं प्यार और समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा. मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है.

4 दिसंबर की घटना में हुए थे गिरफ्तार

अल्लू अर्जुन को शुक्रवार 13 दिसंबर को एक महिला की जान लेने वाली भगदड़ के संबंध में दर्ज मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था. यह भगदड़ तब हुई जब फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का प्रीमियर देखने आई भीड़ उस समय बेकाबू हो गई जब अल्लू अर्जुन थिएटर में पहुंचे. 'पुष्पा 2' स्टार को शुक्रवार शाम को अंतरिम जमानत मिल गई थी, लेकिन उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल में रात बितानी पड़ी. उन्हें शनिवार सुबह जेल से रिहा कर दिया गया. उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई.

 

calender
14 December 2024, 09:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो