'मैं हार नहीं मानूंगा'... इरफान खान की बरसी से एक दिन पहले बेटे बाबिल ने लिखा भावुक पोस्ट

Irrfan Khan's Death Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने उनके बरसी के महज एक दिन पहले एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बाबिल खान ने बताया कि कैसे इरफान खान ने उन्हें मजबूत बनना सिखाया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Irrfan Khan's Death Anniversary: मनोरंजन जगत के दिग्गज कलाकार इरफान खान की चौथी बरसी कल यानी 29 अप्रैल को है. इस बीच एक्टर के बेटे बाबिल खान ने बरसी के एक दिन पहले एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. बाबिल ने अपने पोस्ट में अपने पिता के बारे वो सब बाते लिखी है जो उन्हें करने के लिए वे कहते थे. कैसे इरफान अपने बेटा को 'योद्धा' बनना सिखाया था और कहा था कि वह 'हार नहीं मानेंगे' इन सभी बातों का जिक्र एक्टर के बेटे ने अपने पोस्ट में लिखा है.

बता दें कि, कुछ दिन पहले, बाबिल ने इंस्टाग्राम पर 'बाबा के पास जाने जैसा महसूस हो रहा है' वाला पोस्ट शेयर किया था और बाद में इसे डिलीट कर दिया था, जिससे प्रशंसक चिंतित हो गए थे.

इरफान के बरसी से पहले बेटे ने शेयर किया भावुक पोस्ट

बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है जिसमें अपने पिता द्वारा कहे गए बातों का जिक्र किया है. बबली खान ने ये भावुक पोस्ट अपने पिता के बरसी से दो दिन पहले यानी शनिवार को शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे इरफान खान ने उन्हें 'योद्धा बनना लेकिन प्यार और दयालुता के साथ जुड़ना' सिखाया.

बाबिल खान को आई पिता की याद

बाबिल ने फिल्म के सेट से इरफान की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि वह अपने परिवार का ख्याल रखेंगे और कभी हार नहीं मानेंगे. उन्होंने लिखा, “आपने मुझे योद्धा बनना सिखाया, लेकिन प्यार और दयालुता के साथ जुड़ना सिखाया. आपने मुझे आशा की शिक्षा दी और आपने मुझे लोगों के लिए लड़ना सिखाया. आपके पास फैंस नहीं हैं, आपका एक परिवार है, और मैं आपसे वादा करता हूं बाबा जब तक आप मुझे नहीं बुलाएंगे, मैं अपने लोगों और हमारे परिवार के लिए लड़ूंगा. मैं हार नहीं मानूंगा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं."

54 साल की उम्र में इरफान की मौत

इरफान खान की मौत 29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के एक अस्पताल में हो गया. वह कई महीनों तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसे खतरनाक बीमारी से पीड़ित थे. एक्टर की मौत से इंडस्ट्री को बहुत बड़ा सदमा लगा. एक्टर बॉलीवुड के बेहद उमदा कलाकार थे जिनकी जगह कोई और नहीं ले सकता है.

calender
28 April 2024, 09:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो