score Card

‘Kesari: Chapter 2’: अक्षय कुमार की फिल्म ने 6वें दिन कितनी कमाई की? जानें अब तक का कुल कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म ‘Kesari: Chapter 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद उछाल देखा है और अब तक इसकी कुल कमाई 43 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘Kesari: Chapter 2’ इन दिनों सुर्खियों में है. इस फिल्म को ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित बताया जा रहा है. इसमें अक्षय कुमार ने बैरिस्टर Sir C Sankaran Nair का किरदार निभाया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और ये फिल्म इतिहास के एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम को सामने लाती है. जबकि फिल्म ने समीक्षकों से सराहना प्राप्त की है, इसके बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

फिल्म की शुरुआत धीमी, लेकिन वीकेंड पर उछाल

‘Kesari: Chapter 2’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी धीमी रही. पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई 9.75 करोड़ रुपये तक पहुंची और तीसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये कमाए. फिर, पांचवे दिन यानी सोमवार को भी फिल्म के कलेक्शंस में गिरावट देखने को मिली, लेकिन मंगलवार को फिल्म की कमाई फिर से बढ़ी.

फिल्म की कमाई का हाल

फिल्म ‘Kesari: Chapter 2’ ने 6वें दिन यानी बुधवार को अच्छी कमाई की और अब तक फिल्म की कुल कमाई 43 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है. इसके बाद, फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म का बजट करीब 80 से 100 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है.

क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी दौड़ में सफल रहेगी?

फिल्म की कहानी मजबूत होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता का एक महत्वपूर्ण पहलू आगामी वीकेंड पर मिलने वाले रिस्पॉन्स पर निर्भर करेगा. फिल्म का विषय काफी प्रासंगिक और संवेदनशील है और दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर ही ये तय होगा कि फिल्म आगामी दिनों में कितनी और कमाई करती है. फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन क्या ये फिल्म अपनी लागत वसूल कर पाएगी, ये इस वीकेंड पर तय होगा.

calender
24 April 2025, 04:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag