'जिंदगी नर्क बन जाती...', अमिताभ-रेखा के अफेयर रूमर्स के बीच जब जया बच्चन ने खुलकर रखी थी अपनी बात

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के दौरान रेखा के साथ अफेयर की अफवाहें बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गई. जया ने एक इंटरव्यू में बताया कि इन अफवाहों को अपने रिश्ते पर कोई असर नहीं होने दिया और इसे गंभीरता से ना लेने की भी बात की.

बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को लेकर अक्सर चर्चा होती रही हैं.  एक समय ऐसा भी आया जब अमिताभ और रेखा के अफेयर की अफवाहें बॉलीवुड में हर किसी की जुबां पर थी. 70 के दशक के अंत में रेखा और अमिताभ के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियों ंमें रही. जबकि अमिताभ पहले ही जया बच्चन से शादी कर चुके थे, इन अफवाहों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हैरानी में डाल दिया.

जया का बयान

जया बच्चन ने कई बार रेखा-अमिताभ के अफेयर की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने हमेशा कहा कि इन अफवाहों का उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा. एक इंटरव्यू में जया ने कहा कि आपको विश्वास रखना होता है, मैंने एक अच्छे आदमी से शादी की है और हम एक ऐसे परिवार से जुड़े हैं जो कमिटमेंट में विश्वास करता है. 

रेखा का खुलासा

2008 में रेखा ने एक इंटरव्यू में अपने और अमिताभ के अफेयर पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आपको विश्वास रखना होता है, मैं अपनी जिंदगी को किसी और के रिश्ते में नहीं उलझाती हूं. 

जया की सख्त प्रतिक्रिया

जया ने कहा था कि अगर कुछ ऐसा होता, तो वह कहीं और होते ना? साथ ही, जया ने यह भी कहा कि मीडिया ने हमेशा उन्हें और अमिताभ को किसी ना किसी हीरोइन के साथ जोड़ने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि उन्होंने अपने रिश्ते को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया.

1981 में फिल्म सिलसिला

1981 में जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और रेखा ने फिल्म "सिलसिला" में एक साथ काम किया. हालांकि इसके बाद, अमिताभ और रेखा ने कभी भी साथ में कोई फिल्म नहीं की.

जया का रेखा को चेतावनी देना

ऐसा कहा जाता है कि जया ने रेखा को घर बुलाकर अमिताभ से दूर रहने के लिए कहा था. इसके बाद, दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और उनके रास्ते अलग हो गए. बता दें कि अमिताभ और जया बच्चन ने 3 जून, 1973 को शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं - एक बेटा अभिषेक बच्चन और एक बेटी श्वेता बच्चन. 

calender
13 January 2025, 08:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो