जिया खान सुसाइड केस में एक्टर सूरज पंचोली बरी

शुक्रवार को मुंबई की एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अदालत ने अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में अपना फैसला सुनाया।

Jiah Khan Suicide Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान मुंबई में अपने घर पर 3 जून 2013 को मृत पाई गई थी। शुक्रवार को मुंबई की एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अदालत ने अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में अपना फैसला सुनाया। जिया खान को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी अभिनेता सूरज पंचोली को इस मामले में बरी कर दिया गया है। जब फैसला सुनाया गया तो वह सीबीआई कोर्ट में थे। बता दें कि कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के दौरान जिया की मां भी मौजूद थीं।

मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एएस सैय्यद ने कहा, "सबूतों की कमी के कारण, यह अदालत आपको (सूरज पंचोली) को दोषी नहीं ठहरा सकती है, इसलिए बरी कर दिया गया है।"

जिया, जिन्हें अमिताभ बच्चन के साथ निशब्द में अभिनय के लिए जाना जाता था, 3 जून, 2013 को मुंबई में अपने घर पर मृत पाई गईं। सूरज पंचोली को धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार किया गया था। पत्र में उसने कथित तौर पर सूरज के साथ अपने खराब संबंधों के बारे में बात की थी और कहा था कि उसके द्वारा उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था।

कोर्ट से बरी होने के बाद सूरज पंचोली का पहला रिएक्शन-

कोर्ट का फैसला अपने फेवर में आने के बाद सूरज पंचोली की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देते हुए एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, "सच हमेशा जीतता है।" 

सूरज के बाहर आने के बाद  जिया खान की मां राबिया खान ने कोर्ट के बाहर कहा, "मैंने अभी हार नहीं मानी है। फाइनल जस्टिस अभी नहीं हुआ है। सबूतों की कमी की वजह से ये फैसला आया है। सीबीआई ने अपना काम ढंग से नहीं किया । " उन्होंने कहा, "इस केस में फैसला तो आ चुका है, लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है। मैं शुरू से कह रही हूं कि ये मामला मर्डर का है। मैं अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगी।"

calender
28 April 2023, 01:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो