'आलिया नहीं, ये है उनकी पहली पत्नी', रणबीर कपूर का चौंकाने वाला खुलासा

रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि उनकी एक पहली पत्नी भी हैं, जिससे वो आज तक नहीं मिले. इस खुलासे के बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा गई और फैंस मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि रणबीर और आलिया की प्रेम कहानी 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर शुरू हुई थी, जहां आलिया को रणबीर से प्यार हो गया था.

एक्टर रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं. उन्हें काफी बार आलिया और बेटी राहा के साथ स्पॉट किया जाता है. अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है. रणबीर ने बताया कि उनकी 'पहली शादी' पहले ही हो चुकी थी. हालांकि ये बिल्कुल उस तरह नहीं थी जैसी कोई सोच सकता है. 

दरअसल, रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक अजीबोगरीब किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि एक फैन ने उनकी गैर-मौजूदगी में उनके घर के गेट से शादी कर ली थी. ये अनसुना वाकया अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

कैसे हुई रणबीर कपूर की 'पहली शादी'?

रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में अपने एक जुनूनी फैन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मैं इसे 'पागलपन' नहीं कहूंगा क्योंकि ये नकारात्मक रूप में लिया जाता है, लेकिन मेरे करियर के शुरुआती दिनों में एक लड़की थी. जिससे मैं कभी नहीं मिला. मेरे वॉचमैन ने बताया कि वो एक पंडित को लेकर आई थी और मेरे घर के गेट से शादी कर ली थी. उस समय मैं शहर से बाहर था, और जब लौटा तो देखा कि गेट पर तिलक लगा हुआ था और वहां फूल चढ़ाए गए थे. ये वाकई हैरान कर देने वाला था. आज तक मैं अपनी ‘पहली पत्नी’ से नहीं मिला हूं, लेकिन उम्मीद करता हूं कि कभी मुलाकात जरूर होगी!

रणबीर की इस कहानी ने उनके फैंस को हैरत में डाल दिया है और सोशल मीडिया पर इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

आलिया भट्ट से कैसे शुरू हुई रणबीर की लव स्टोरी?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर हुई थी. आलिया ने एक बार 'कॉफी विद करण' शो में बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्हें रणबीर से प्यार हो गया था. 

calender
21 March 2025, 02:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो