'एनआरआई व्यक्ति ने की सैफ से मारपीट', 2012 होटल विवाद मामले में अभिनेत्री अमृता अरोड़ा लड़क ने दी गवाही
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा लडक ने सैफ अली खान के खिलाफ 2012 के मारपीट मामले में शनिवार को मुंबई की एक अदालत में गवाही दी. घटना को याद करते हुए उन्होंने बताया कि एक निजी कमरे में खाना खाते समय एनआरआई व्यवसायी इकबाल शर्मा ने जबरन घर में घुसकर उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया. जब एनआरआई व्यवसायी इकबाल शर्मा के साथ झगड़ा हुआ, उस समय खान करीना कपूर, उनकी बहन करिश्मा, मलाइका अरोड़ा खान, सारा अली खान और कुछ पुरुष मित्रों के साथ होटल में थे.

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा लडक ने शनिवार को सैफ अली खान के खिलाफ चल रहे एक मामले में गवाह के तौर पर पेश हुईं. सैफ पर 2012 में एक पांच सितारा होटल में एक एनआरआई व्यवसायी और उसके ससुर पर हमला करने का आरोप है. अभिनेता उस ग्रुप का हिस्सा थे जो 22 फरवरी 2012 को खान के साथ होटल में डिनर के लिए गए थे.
घटना की रात खान के साथ भोजन करने वाले ग्रुप में शामिल अरोड़ा ने कथित झगड़े से पहले की घटनाओं को याद किया. उसने अदालत को बताया कि होटल ने उन्हें एक निजी कमरा दिया था जहां सैफ डिनर कर रहे थे. तभी शर्मा अचानक अंदर घुस आया और उन पर चिल्लाने लगा. इतना ही नहीं उसने गाली-गलौज भी की.
सैफ अली खान ने मांगी थी माफी
लडक ने कहा कि हमने देखा कि कोई हमारे घेरे में घुस आया और बहुत ऊंची, आक्रामक आवाज में हमसे चुप रहने को कहा. जो कुछ हो रहा था, उससे हम सभी हैरान रह गए. उन्होंने आगे बताया कि अभिनेता खान ने तुरंत खड़े होकर माफी मांगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद वह व्यक्ति चला गया और उन्होंने अपना खाना खाना जारी रखा.
एनआरआई ने दी थी धमकी
लड़क ने अदालत को बताया कि थोड़ी देर बाद जब खान शौचालय जाने के लिए तैयार हुए तो उन्होंने तेज आवाजें सुनीं, जिनमें से एक आवाज बॉलीवुड अभिनेता की भी थी. लडक ने बताया कि कुछ ही क्षण बाद उन्होंने देखा कि वह व्यक्ति उनके पास गया और सैफ अली खान पर हमला कर दिया. इसके बाद सभी ने बीच-बचाव किया और दोनों को अलग किया. तभी उस व्यक्ति ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया और उन्हें 'गंभीर परिणाम' भुगतने की धमकी दी.
सैफ के साथ फैमिली के लोग भी थे मौजूद
जब एनआरआई व्यवसायी इकबाल शर्मा के साथ झगड़ा हुआ, उस समय खान करीना कपूर, उनकी बहन करिश्मा, मलाइका अरोड़ा खान, सारा अली खान और कुछ पुरुष मित्रों के साथ होटल में थे. पुलिस के अनुसार, जब शर्मा ने अभिनेता और उनके दोस्तों की शोरगुल भरी बातचीत का विरोध किया, तो सैफ ने कथित तौर पर उन्हें धमकाया और बाद में शर्मा की नाक पर मुक्का मारा, जिससे उसकी नाक टूट गई.
सैफ ने क्या बताया?
एनआरआई व्यवसायी ने सैफ और उसके दोस्तों पर अपने ससुर रमन पटेल के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया. हालांकि, सैफ ने कहा था कि शर्मा ने उनके साथ मौजूद महिलाओं के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए या अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और इसी वजह से हंगामा हुआ. सैफ और उसके दो दोस्तों, शकील लडक और बिलाल अमरोही के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325 (हमला) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है.