Pushpa 2 ने स्त्री 2 को पछाड़ा, हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 14वें दिन इतिहास रच दिया है. ये फिल्म स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़कर हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

calender

Pushpa 2 Box Office Collection Day 14 In Hindi: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म दर्शकों की फेवरेट बन गई है और लगातार बड़ी कमाई कर रही है. खासकर हिंदी भाषी क्षेत्र में इस फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. आइए जानते हैं कि ‘पुष्पा 2’ ने अपने 14वें दिन कितना कलेक्शन किया है.

‘पुष्पा 2’ ने 14वें दिन कितनी कमाई की?

‘पुष्पा 2’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह फिल्म पांच भाषाओं – तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुई थी. खास बात यह है कि यह फिल्म हिंदी में बाकी भाषाओं से ज्यादा सफल रही है. रिलीज के दो हफ्तों बाद भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है, और नॉन-हॉलीडे दिनों में भी लोग बड़ी संख्या में इसे देखने सिनेमाघरों में आ रहे हैं.

हिंदी में पहले हफ्ते में शानदार कमाई

‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में पहले हफ्ते में 425.1 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 27 करोड़, शनिवार को 46 करोड़, रविवार को 54 करोड़, सोमवार को 20.5 करोड़ और मंगलवार को 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया. अब, फिल्म के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार के आंकड़े सामने आए हैं.

14वें दिन की कमाई

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में 14वें दिन 16.25 करोड़ की कमाई की है. अब हिंदी में 14 दिनों का कुल कलेक्शन 607.35 करोड़ रुपये हो गया है.

‘पुष्पा 2’ ने तोड़ा ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड

‘पुष्पा 2’ ने 14वें दिन दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. सबसे पहले, यह फिल्म 16.25 करोड़ की कमाई के साथ हिंदी में 14वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. दूसरा, ‘पुष्पा 2’ ने ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने भारत में 597.99 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. अब ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में 607.35 करोड़ की कमाई के साथ यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है और यह सबसे तेज 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है. अब यह फिल्म 700 करोड़ की ओर बढ़ रही है. First Updated : Thursday, 19 December 2024