बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा-2' का धमाका जारी, तीसरे शनिवार फिर बढ़ी कमाई, बाहुवली-2 का रिकॉर्ड को दी चुनौती
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने तीसरे शनिवार बंपर कमाई की है. रिलीज के 17वें दिन, फिल्म ने लगभग 1029.9 करोड़ का नेट कलेक्शन कर 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को चुनौती दी है.
'पुष्पा 2: द रूल' को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा कायम है. अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन से हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. तीसरे हफ्ते तक आते-आते फिल्म का कलेक्शन घटने लगा था लेकिन अब तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई फिर बढ़ गई. इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2: द रूल' ने 17 दिनों में कुल 1029.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे हफ्ते फिल्म का कुल कलेक्शन 264.8 करोड़ रुपए रहा. तीसरे गुरुवार 15वें दिन को फिल्म ने 17.65 करोड़ रुपए और 16वें दिन 14.3 करोड़ रुपए कमाए थे. अब 17वें दिन 'पुष्पा 2: द रूल' की कमाई बढ़ गई है और फिल्म 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
'बाहुबली: द कंक्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी
'पुष्पा 2: द रूल' ने 17 दिनों में कुल 1029.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म 17वें दिन भी भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली: द कंक्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है. प्रभास की ये फिल्म 2017 में पर्दे पर आई थी और इसने भारत में 1030.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'बाहुबली: द कंक्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ते ही 'पुष्पा 2: द रूल' भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आती है.
14 दिनों का कलेक्शन
अगर बात करें 14 दिनों के कलेक्शन की तो पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवे दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़ के साथ पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं नौंवे दिन 36.4 करोड़, दसवें दिन 63.3 करोड़, ग्यारवे दिन 76.6 करोड़, 12वें दिन 26.95 करोड़ और 13वें दिन 24.35 करोड़ और 14वें दिन 20.55 करोड़ की कमाई की.
वर्ल्डवाइड पार किया 1500 करोड़ का आंकड़ा
बता दें कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2: द रूल' 1500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये सबसे तेज फिल्म बन गई है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं.