'पुष्पा 2' ने 38वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, राम चरण की गेम चेंजर को झटका

'पुष्पा 2' को रिलीज हुए 38 दिन हो चुके हैं. बावजूद इसके इस फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है. पुष्पा 2 ने 11 जनवरी को पहले से बेहतर प्रदर्शन किया. इस दिन फिल्म ने अपनी कमाई में वृद्धि दिखाई, जबकि 'गेम चेंजर' का कलेक्शन उम्मीद के अनुसार नहीं बढ़ा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज हुए 38 दिन हो चुके हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी शानदार कमाई कर रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. हालांकि, 10 जनवरी को रामचरण की फिल्म 'गेम चेंजर' के रिलीज होने के बाद यह माना जा रहा था कि पुष्पा 2 की कमाई में गिरावट आ सकती है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही बता रहे हैं.

10 जनवरी को 'पुष्पा 2' ने 37वें दिन 1.15 करोड़ की कमाई की थी, जो अब तक की सबसे कम सिंगल डे कमाई थी. इसके पीछे रामचरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का प्रभाव था, जिसने पहले ही दिन भारत में 51 करोड़ की कमाई की थी. साथ ही, सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' भी रिलीज हुई थी, जिसने पहले दिन 2.4 करोड़ की कमाई की. इसके बावजूद, पुष्पा 2 के प्रदर्शन ने सभी को चौंका दिया.

पुष्पा 2 ने 11 जनवरी को पहले से बेहतर प्रदर्शन किया. इस दिन फिल्म ने अपनी कमाई में वृद्धि दिखाई, जबकि 'गेम चेंजर' का कलेक्शन उम्मीद के अनुसार नहीं बढ़ा. 'गेम चेंजर' की कमाई पहले दिन और दूसरे दिन के बीच 50 प्रतिशत से भी कम रही, जबकि पुष्पा 2 के कलेक्शन में सकारात्मक वृद्धि देखी गई.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ के पार 

अब तक 'पुष्पा 2' ने भारत में 1217.28 करोड़ रुपये की कमाई की है. सैक्निल्क के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ के पार पहुंच चुका है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव हो सकता है. 'पुष्पा 2' की जबरदस्त सफलता इस बात को साबित करती है कि फिल्म की ताकत दर्शकों में है और इसके कलेक्शन में लगातार वृद्धि हो रही है.

calender
11 January 2025, 08:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो