'इज्जत तार-तार हो गई', गुस्से में दीया मिर्जा ने क्यों कहा ऐसा?
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है और रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है. दीया मिर्जा और सोनी राजदान ने रिया का समर्थन किया है और माफी की मांग की है.

सुशांत सिंह राजपूत का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हाल ही में सीबीआई ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. इसके बाद खबर आई कि सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है. अब रिया को बॉलीवुड से भी समर्थन मिल रहा है. दीया मिर्जा और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं. इस पोस्ट में उन्होंने रिया से माफी की मांग की है.
14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने आवास में मृत पाए गए. उनकी मौत के लिए उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार बताया गया. इसके बाद उसे भी जेल में डाल दिया गया. अब जब सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है तो पूरा बॉलीवुड उनके समर्थन में उतर आया है. अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रतिक्रिया देते हुए रिया चक्रवर्ती का समर्थन किया. दीया ने रिया की इच्छानुसार बोलने वालों को अच्छी तरह से जवाब दिया है. दीया ने कहा कि जिन लोगों ने रिया चक्रवर्ती को इतना परेशान किया, उन्हें लिखित में माफी मांगनी चाहिए.
दीया का पोस्ट क्या है?
"उस समय जो भी मीडिया में था, उसे अब रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से लिखित में माफ़ी मांगनी चाहिए." आपने बिना किसी कारण के झूठे आरोप लगाकर उसे और उसके परिवार को परेशान किया है. आपने टीआरपी बढ़ाने के लिए यह मुसीबत खड़ी की है. तुम्हें अब माफ़ी मांगनी चाहिए. दीया मिर्जा ने कहा, "यह सबसे छोटी चीज है जो आप लोग अब कर सकते हैं."
सोनी राजदान ने क्या कहा?
आलिया भट्ट की मां भी रिया चक्रवर्ती का समर्थन करती नजर आईं. 'क्या आपने यह सब तब सोचा था जब बेचारी लड़की को बिना किसी कारण के जेल में डाल दिया गया था?' उसका सम्मान धूमिल हो गया है. यह आधुनिक युग में डायन-शिकार जैसा है. अब सवाल यह उठता है कि आपकी जिम्मेदारी कहां चली गई? सोनी राजदान ने एक पोस्ट कर कहा है कि, 'अब इसकी भरपाई कौन करेगा?'
सीबीआई ने दो रिपोर्ट दायर की हैं.
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद सीबीआई ने दो अलग-अलग रिपोर्ट दाखिल की हैं. एक मामले में पिता पर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने, धन का गबन करने तथा कई अन्य आरोप लगाए गए थे. दूसरी रिपोर्ट में कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.