Saif Ali Khan Attack: 'सैफ के शरीर पर जख्म थे, मैंने पैसे नहीं लिए', अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर की गवाही

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर जब हमला हुआ था तो उसके बाद वो ऑटो में बैठकर हॉस्पिटल गए थे. अब उस ऑटो ड्राइवर ने उस रात की पूरी कहानी बताई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Saif Ali Khan Attack: गुरुवार को सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था. इस हमले के बाद, सैफ खून से लथपथ होकर ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंचे थे. अब उस ऑटो ड्राइवर ने उस रात के बारे में पूरी कहानी बताई है.

ऑटो ड्राइवर ने कहा, "हम आ रहे थे, तभी एक महिला दूर से 'रिक्शा-रिक्शा' की आवाज लगाती हुई आई. मुझे डर लग गया. फिर गेट से भी आवाज आई, तो मैंने यूटर्न लिया और गेट की तरफ गाड़ी लगाई."

ऑटो ड्राइवर ने बताया

ड्राइवर ने आगे बताया, "उस समय मुझे नहीं पता था कि सैफ अली खान थे. वह पैंट और कुर्ता पहने हुए थे, लेकिन उनका पूरा शरीर खून से सना हुआ था. उनके शरीर पर कई जख्म थे, देखकर मैं हैरान रह गया. हम उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी डोर तक लेकर गए. वहां एंबुलेंस खड़ी थी, फिर हमने रिक्शा साइड में खड़ा किया."

ऑटो ड्राइवर का दिल दहला देने वाला बयान

ड्राइवर ने बताया, "सैफ अली खान खुद से चलकर आए थे. उनके साथ कई लोग थे, जिनमें एक महिला और एक छोटा बच्चा भी था. सैफ के शरीर पर गर्दन और पीठ पर चोटें लगी थीं और खून बहुत बह रहा था. वह ऑटो से खुद ही उतरे थे और लग रहा था जैसे सब कुछ ठीक हो. वे इंग्लिश में आपस में बात कर रहे थे."

ऑटो ड्राइवर की आंखों देखी कहानी

ऑटो ड्राइवर ने कहा, "हॉस्पिटल पहुंचने पर सैफ ने स्टाफ से कहा कि वह सैफ अली खान हैं और जल्दी स्ट्रेचर लेकर आओ." गौरतलब है कि सैफ अली खान के घर में आधी रात को एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया था. इस शख्स के साथ सैफ की हाथापाई हुई, जिसके बाद सैफ घायल हो गए और वह शख्स भाग गया.

calender
17 January 2025, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag