'आस्था से सलमान थे अनजान', नवंबर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलेंगी सोमी अली, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Salman Khan's ex-girlfriend Somi Ali: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. हाल ही में NCP लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई, जो सलमान के करीबी माने जाते थे. इसके बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Salman Khan's ex-girlfriend Somi Ali: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. हाल ही में NCP लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई, जो सलमान के करीबी माने जाते थे. इसके बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इस मुद्दे पर आजतक से बात की. सोमी का कहना है कि सलमान को इस बात का पता नहीं था कि बिश्नोई समाज ब्लैक बक को पूजता है. उन्होंने कहा, "मैं उनकी ओर से माफी मांगना चाहती हूं. सलमान के पीछे मत पड़ें. मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है. मेरी उससे आखिरी बार 2012 में बात हुई थी."

सलमान के साथ शिकार पर जा चुकी हैं सोमी

सोमी ने कहा, "मैं चाहती हूं कि किसी की हत्या न हो. मैं किसी भी तरह की पब्लिसिटी नहीं चाहती. मुझे बस यह नहीं चाहिए कि किसी को नुकसान पहुंचे. मैं वायलेंस के खिलाफ हूं. मैंने सलमान के साथ कई हंटिंग पर गई हूं. मैं लॉरेंस बिश्नोई से मिलने की योजना बना रही हूं."

सलमान की अनजानियत पर सवाल

सोमी ने कहा कि जब सलमान को पता नहीं था कि बिश्नोई समाज किस चीज़ की पूजा करता है, तो उस पर आरोप लगाना गलत है. उन्होंने कहा, "लॉरेंस को समझाने की जरूरत है कि सलमान ने कुछ गलत नहीं किया. किसी बच्चे के दिमाग में यह डालना कि सलमान ने उनके भगवान को मारा, यह सही नहीं है."

लॉरेंस से बातचीत की इच्छा

सोमी ने कहा कि वे नवंबर में लॉरेंस से मिलकर उन्हें समझाना चाहती हैं कि यह सब गलत है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी की, जिसमें उन्होंने लॉरेंस से बात करने की इच्छा जताई. सोमी का कहना है कि वे लॉरेंस को समझाना चाहती हैं कि सलमान का पीछा छोड़ दे.

सोमी और सलमान का पुराना रिश्ता

सोमी अली सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. दोनों ने लंबे समय तक डेट किया था. सोमी ने बताया था कि सलमान ने ऐश्वर्या राय के लिए उन्हें छोड़ दिया था. अब वह लॉरेंस से बात करके सलमान की मदद करना चाहती हैं.

calender
21 October 2024, 10:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो