तारक मेहता के सोढ़ी के लापता की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर सोढ़ी लापता दो दिन से लापता है. उनका मोबाईल फोन भी बंद बताया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

calender

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'सोढ़ी' लापता हो गए है. दो दिन से उनका मोबाईल फोन भी बंद बता रहा है जिसके बाद पुलिस ने लापता की रिपोर्ट दर्ज करा दी है.  टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रौशन सिंह सोढी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से गायब हैं. पुलिस ने इस मामले को लेकर किडनेपिंगल का मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें  IPC की धारा 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

पुलिस के हाथ लगा CCTV 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 50 साल के हैं. जो पिछले चार दिनों से लापता है. दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में एक्टर के पिता ना लापता कि रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शुरुआती जांच में 22 अप्रैल की सुबह मुंबई के लिए निकले थे. जिसके बाद 8:30 बजे उनकी दिल्ली से फ्लाइट थी, लेकिन उन्होंने फ्लाइट नहीं ली और मुंबई नहीं पहुंचे. 

25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे, एक्टर के पिता ने दिल्ली के पालम थाने में मिसिंग की शिकायत दर्ज कराई. CCTV में गुरचरण सिंह जाते हुए दिख रहे हैं. 24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब वो स्विचऑफ बताया जा रहा है. पुलिस ने जब फोन के ट्रां जैक्शन निकलवाए तो उन्हें काफी अटपटी चीजें मिलीं.

गुरचरण को लेकर चिंता 

गुरचरण की मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही है. वो अस्पताल में भी भर्ती हैं. वहीं पूरा परिवार गुरचरण को लेकर चिंता में है. सभी उनके मिलने को लेकप भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. आपको बता दें, कुछ समय पहले गुरचरण ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो क्विट कर दिया. शो के सा थ उन्होंनेन्हों नेइंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया था. First Updated : Saturday, 27 April 2024