100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'द केरल स्टोरी'

तमाम विवादों के बाबजूद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म रिलीज़ के केवल 9 दिनों में, द केरल स्टोरी ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

हाइलाइट

  • 9वें दिन फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने की सबसे अधिक कमाई, जानें कितना रहा कलेक्शन

तमाम विवादों के बावजूद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म रिलीज़ के केवल 9 दिनों में, द केरल स्टोरी ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। यह फिल्म देश भर में सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि यह केरल की महिलाओं की कहानी बताती है जिन्हें कथित तौर पर इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया था और ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था। आइए जानते हैं कि ‘द केरल स्टोरी’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को कितना कलेक्शन किया है।

फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए राजनेताओं के आह्वान के बावजूद, यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसने अपने दूसरे शनिवार को ₹19.50 करोड़ की कमाई की। जिससे इसका कुल कलेक्शन तकरीबन ₹113 करोड़ हो गया। रविवार को इसके इतने ही या इससे बड़े आंकड़े पर पहुंचने की उम्मीद है। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी 'द केरल स्टोरी' की कमाई 100 करोड़ के पार जाने के साथ-साथ ये ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म का कलेक्शन शेयर किए। उन्होंने लिखा, "#TheKeralaStory एक एक घोड़े की दौड़ है... सुपर-सॉलिड [दूसरा] सत है, शैली में ₹ 100 करोड़ से अधिक है... ट्रेंड्स को देखते हुए, बड़ी छलांग लगनी थी... बिज़ ऑन [सेकंड] सूरज फिर से बड़ा होना चाहिए। दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 12.35 करोड़ और शनिवार को 19.50 करोड़ की कमाई की। टोटल कलेक्शन 112.99 करोड़ हो चुका है।

शाहरुख खान की ‘पठान’, रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 2023 में शतक लगाने वाली चौथी हिंदी फिल्म बन गई है। इस फिल्म का बजट सिर्फ 40 करोड़ था।  

calender
14 May 2023, 01:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो