Kajol: हमारे देश के नेता शिक्षित नहीं है बयान को लेकर एक्ट्रेस ने दी सफाई, बोली- मेरा आशय किसी राजनीतिक....

Kajol Statement:हाल ही में काजोल ने भारतीय शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बयान दिया था जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी. विवादों में घिरने के बाद काजोल ने अब अपनी सफाई पेश की हैं.

calender

Kajol Troll on Her Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हाल ही में अपने एक बयान को लेकर चर्चे में आ गई हैं. काजोल ने देश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी टिप्पणी की थी. दरअसल, काजोल ने अपने एक इंटरव्यू में राजनेताओं को लेकर अपनी राय रखी थी साथ ही शिक्षा व्यवस्था के उच्च पदों पर रह चुके नेताओं पर कमेंट किया था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर काजोल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.  जिसके बाद अब काजोल ने अपनी सफाई दी है.

काजोल ने अपने इंटरव्यू में देश के राजनेताओं के शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए अपनी टिप्पणी दी थी. जिसके बाद उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाया  जा रहा था। इस मामले पर काजोल ने ट्वीट कर अपनी बातों पर सफाई पेश की हैं. काजोल ने अपने ट्वीट में लिखा है-  "मैं केवल शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी, मेरा आशय किसी राजनीतिक नेता से नहीं था, हमारे पास कुछ महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं".

काजोल ने शिक्षा व्यवस्था पर उठाया सवाल-

काजोल ने देश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राजनेताओं पर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ने कहा कि हमारे देश में ऐसे नेता है जिनके पास एक एजुकेशन बैकग्राउंड की कमी है, हम लोगों पर ऐसे लोगों ने शासन किया है जिनके पास शिक्षा को लेकर कोई व्यू प्वाइंट नहीं था, जो कि मुझे लगता है उनके पास ये होनी चाहिए. एक्ट्रेस ने देश के विकास के बारे में कहा कि हमारा देश काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है, इसके पीछे की एक मात्र वजह शिक्षा है. देश में शिक्षा व्यवस्था की उच्च व्यवस्था नहीं है इसलिए देश का ये हाल है.


  First Updated : Sunday, 09 July 2023